EntertainmentFeature

साउथ फिल्मों के ये सितारे, असल जिंदगी में भाई-बहन हैं, देखिए ये भाई-बहन की 6 जोड़ियां।

अगर आप ऐसा सोचते है कि बॉलीवुड में लोकप्रिय अभिनेताओं के ही भाई –बहन है और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा नहीं है, तो आप बिल्कुल गलत है। तो आपको बता दे कि, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी कई ऐसे सितारे है। जिनके भाई बहन भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर राज करते है। तो आज आपको उन्हीं साउथ स्टार्स के बारे में बताते है जो साउथ के सबसे पॉपुलर स्टार्स के भाई बहन है।

Advertisement

1- श्रुति हासन और अक्षरा हासन

कमल हासन, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकारों में से एक है। कई बॉलीवुड फिल्मों के साथ साथ उन्होंने साउथ फिल्मों में भी काम किया है। अभिनेता कमल हासन की दो बेटियां है, जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करती है। श्रुति हासन ने साउथ फिल्मों के साथ –साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। साथ ही उनकी छोटी बहन अक्षरा हासन ने भी बिग बी अमिताभ बच्चन के साथ बॉलीवुड में एंट्री की है।

2- काजल अग्रवाल और निशा अग्रवाल

अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने साल 2007 में फिल्म लक्ष्मी कल्याण, 2010 में फिल्म मगधिरा, 2011 में फिल्म मि.परफेक्ट, 2012 में थुप्पाकी, 2013 में नायक और 2007 में चंदामामा जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी है। बॉलीवुड दर्शकों ने भी उनकी खूब तारीफ की थी। हालांकि काजल की छोटी बहन निशा अग्रवाल को फिल्मी करियर में कोई खास सफलता नहीं मिल पाई। आपको बता दे कि अभिनेत्री काजल ने साल 2004 में फिल्म क्यूं हो गया ना से बॉलीवुड में कदम रखा था।

Advertisement

3- चिरंजीवी कल्याण और पवन कल्याण

चिरंजीवी कल्याण, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार हैं। इनका वास्तविक नाम कोणिदेल शिव शंकर वर प्रसाद है। उनके प्रशंसक उनकी फिल्मों में उनके एक्शन और उनके अभिनय दृश्यों को काफी पसंद करते हैं। साथ ही उनके भाई पवन कल्याण भी फिल्म इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं। पवन साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुके है। और उन्होंने मार्च 2014 में जन सेना पार्टी बनाकर राजनीति में आ गए।

4- सूर्या और कार्तिक

सूर्या और कार्तिक दोनों भाई है। सूर्या साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे है। सूर्या साउथ के सुपरस्टार्स में से एक है।  हालांकि उनके छोटे भाई के हाथ सफलता नहीं लगी। सूर्या ने साल 1997 में नेरूक्कू नेर, 2001 में नंदा, 2002 में निनाथू और मौनम पासिधि, 2003 में काका काका, 2004 में गजिनी में अभिनय किया है। आपको बता दे कि साल 2010 तक सूर्या को तीन तमिलनाडू राज्य फिल्म पुरस्कार और तीन फिल्मफेयर पुरस्कार दक्षिण जीत चुके है। और कार्तिक ने साल 2007 में परूतिविरन, 2010 में फिल्म एर्थिला ओरुवन, 2011 में सिरुथाई और साल 2013 में एलेक्स पांडियन जैसी फिल्मों में काम किया है।

5- पृथ्वीराज सुकुमारन और इंद्रजीत सुकुमारन

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के बड़े भाई इंद्रजीत सुकुमारन भी साउथ के हिट स्टार्स में से एक हैं। इंद्रजीत फिल्म अभिनेता होने के साथ पार्श्व गायक भी है। इंद्रजीत ने साल 2002 में फिल्म ऊंमाप्रिनु उर्यादप्पये से करियर की शुरूआत की थी। इसमें वह एक विरोधी भूमिका में थे। इसके अलावा साल 2002 में फिल्म मीसा माधवन, 2004 में मार्ग और वशम, 2015 में अमर अकबर एंथोनी, 2019 में लूसिफेर और साल 2020 में हलाल लव स्टोरी जैसी कई ओर फिल्मों में अभिनय किया है

Advertisement

वहीं पृथ्वीराज ने साल 2005 में काना कंडाएन, 2007 में मोझी, 2009 में निनैथाले इन्निक्कम जैसी फिल्मों में काम किया है। साथ ही पृथ्वीराज सुकुमारन ने साल 2013 में औरंगजेब और साल 2017 में नाम शबाना जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके है। साथ ही पृथ्वीराज ने फिल्म काने काने में शीर्षक गीत पुथिया मुखम में एक गायक के रूप में डेब्यू किया। पृथ्वीराज को साल 2006 में वास्तवम् के लिए केरल राज्य फिल्म पुरस्कार मिला ।

6- नागा चैतन्य और अखिल अक्किने

नागा चैतन्य और अखिल अक्किने सौतेले भाई है और दोनों ही साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे है। नागा चैतन्य ने साल 2009 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म जोश से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी लेकिन उन्हें साल 2010 में आई तेलुगु फिल्म ये माया चेसावे से सफलता मिली। इस फिल्म के लिए नागा चैतन्य को बेस्ट डेब्यू एक्टर मेल का साउथ फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। और अब हाल ही में 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म लाल सिंह से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। वहीं अखिल अक्किने तेलुगु सिनेमा में काम करते है।  वह सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में प्रतिस्पर्धा करने वाली तेलुगु वारियर्स क्रिकेट टीम के कैप्टन हैं।

अखिल ने अपने करियर की शुरूआत एक बाल कलाकार के रूप में साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म सीसिंदरी से की थी जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार दक्षिण दिया गया था। लेकिन उनके करियर में सबसे बड़ा मोड़ तब आया, जब साल 2015 में उन्होंने तेलुगु एक्शन फिल्म अखिल में मुख्य भूमिका निभाई। उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और सा 2021 में उन्होंने पूजा हेगड़े के साथ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म मोस्ट एलिजिबल बैचलर में अभिनय किया था। साल 2019 में अखिल को TSR – TV9 नेशनल फिल्म अवार्ड फॉर स्पेशल जूरी अवार्ड भी मिला है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button