साउथ इंडस्ट्री के ये 6 सुपर स्टार लेते हैं सबसे अधिक फीस, देखें पूरी लिस्ट
केजीएफ चैप्टर 2 से लेकर आरआरआर तक साउथ इंडस्ट्री की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही हैं। एक समय ऐसा था जब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं के सामने साउथ इंडस्ट्री के एक्स्टर्स काफी पीछे थे लेकिन अब साउथ के स्टार्स किसी भी मामलें में बॉलीवुड से कम नहीं हैं।
खासतौर से बात जब फ़ीस की आती है तो साउथ इंडस्ट्री के स्टार्स सब पर भारी पड़ते हैं। आज के इस लेख में हम टॉलीवुड के 6 सबसे अधिक फ़ीस लेने वाले स्टार एक्टर्स के बारे में जानेगे….
1.) रजनीकांत:
थालईवा के नाम से मशहूर लीजेंड रजनीकांत फिलहाल सबसे अधिक फ़ीस लेने वाले एक्टर्स में से एक हैं। रजनीकांत एक फिल्म के लिए करीब 100 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। साथ ही फिल्म के प्रॉफिट का एक निश्चित हिस्सा भी लेते हैं।
2.) यश:
केजीएफ की शानदार सफलता के बाद स्टार एक्टर यश एक फिल्म के लिए करीब 20 करोड़ से भी अधिक फ़ीस. की मांग कर रहे हैं। हाल ही उनकी फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज हुई है जिसे फैंस द्वारा पसंद किया जा रहा है। जिससे यह माना जा रहा है कि यश की डिमांड अभी और बढ़ने वाली है।
3.) जूनियर एनटीआर:
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर मशहूर पॉलिटिशियन एनटी रामा राव के पोते हैं. रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने हालिया रिलीज आरआरआर के लिए 45 करोड़ रुपये की फीस ली है।
4.) प्रभास:
साउथ इंडस्ट्री के बाहुबली यानी प्रभास फिलहाल सबसे अधिक फ़ीस लेने वाले एक्टर्स में से एक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास अपनी आगामी फिल्म के लिए लगभग 80 करोड़ रुपये से भी अधिक की मांग कर रहे हैं।
5.) रामचरण तेजा:
आरआरआर की बेहतरीन सफलता के बाद सुपर स्टार राम चरण तेजा की फ़ीस में भी काफी इजाफा हुआ हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रामचरण तेजा को अब प्रत्येक फिल्म के लिए 45 करोड़ रुपये का ऑफर मिल रहा है।
6) थलापति विजय
बीस्ट फिल्म में अपने धमाकेदार एक्शन से फैंस का दिल जीतने वाले सुपरस्टार थलापति विजय हर फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये की फ़ीस ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि, बीस्ट की सफलता के बाद वह अपनी फीस में अभी और बढ़ोतरी करने जा रहे हैं।