Feature

6 हिंदी वेब सीरीज जो आपके चेहरे पर मुस्कान ला देंगे

जब से ओटीटी प्लेटफॉर्म की शुरुआत हुई है तबसे अभिनय की दुनिया में क्रांति सी आ गयी है। ओटीटी प्लेटफॉर्म के आने से देशभर के कोने-कोने से टैलेंट देखने को मिले रहे है। एक से बढ़कर एक वेब सीरीज, फिल्में देखने को मिल रही है।

Advertisement

वहीं पिछले साल भी एक से बढ़कर फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिला है। तो आज हम आपको उन 6 वेब सीरीज के बारे में आपको बताने जा रहे है जो आपके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।

1. लिटिल थिंग्स- (नेटफ्लिक्स)

अगर हमें सबसे रीयलिस्टिक कपल्स की लिस्ट बनानी होती, तो ध्रुव (ध्रुव सहगल) और काव्या (मिथिला पालकर) सबसे ऊपर होते! यह शो एक आधुनिक जोड़े के जीवन के माध्यम से नेविगेट करता है।

Advertisement

जिनके रिश्ते और काम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता हैं। इसलिए आपको यह वेब सीरीज देखनी चाहिए। वहीं अगर देख ली है तो अच्छी बात है। इसी वजह से इसके 4 सीजन आ चुके हैं।

2. गुल्लक

मिडिल क्लास परिवारों के जीवन की पड़ताल करने वाला टीवीएफ की वेब सीरीज शो गुल्लक है। यह परिवार कैसे जिंदगी में आने वाली समस्याओं का सामना करता हैं उसे हल्के-फुल्के कॉमेडी अंदाज में दिखाया गया है जिसे आपको जरूर देखना चाहिए।

इसी वजह से इस गुल्लक वेब सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं। इस वेब सीरीज में जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मायर मुख्य भूमिका में दिखाई देते हैं।

Advertisement

3. एस्पिरेंट्स (यूट्यूब)

टीवीएफ की एक और वेब सीरीज इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गयी है। भैया (सनी हिंदुजा) के संघर्ष से लेकर एसके सर (अभिलाष थपलियाल) के जीवन को देखने तक, एस्पिरेंट्स एक गंभीर यूपीएससी-आधारित वेब सीरीज है।

इसे देखने के बाद आपके चेहरे पर मुस्कान आने के साथ-साथ प्रेरणा भी मिल जाएगी। इसमें अभिलाष थपलियाली, सनी हिंदुजा के अलावा नवीन कस्तूरिया, शिवांकित परिहार और नमिता दुबे ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

4. पोट्लक (सोनी लिव)

पोट्लक एक फॅमिली ड्रामा-कॉमेडी है जो क्लिच या मेलोड्रामा के शिकार हुए बिना एक मॉडर्न फॅमिली को एक्सप्लोर करते हुए दिखाया गया है। यह हल्का-फुल्का ड्रामा एक पिता पर फोकस है जो अपने बच्चों के साथ एक प्यारा कनेक्शन बनाने की कोशिश करते है।

Advertisement

यह फॅमिली बॉन्डिंग और एकजुटता के महत्व पर जोर देता हैं। इस वेब सीरीज में जतिन सियाल, किटू गिडवानी, साइरस साहूकार, इरा दुबे, हरमन सिंघा, सलोनी खन्ना, शिखा तलसानिया और सिद्धांत कार्णिक ने मुख्य भूमिका निभाई है।

5. फील लाइक इश्क (नेटफ्लिक्स)

इस वेब सीरीज में 6 एपिसोड है और और हर एपिसोड में एक अलग प्रेम कहानी दिखाई गयी है। यह आपके लिए इश्क जैसा लगता है! इमोशंस रोलर कोस्टर की सवारी करने वाले ये यंग एडल्ट्स जो अलग-अलग जगहों से में प्यार की तलाश के लिए आते हैं। ये वेब सीरीज देखने में काफी आकर्षक है। इसमें राधिका मदान, अमोल पाराशर, रोहित सराफ, काजोल चुग, तान्या मानिकतला, मिहिर आहूजा, सिमरन जहानी, संजीता भट्टाचार्य, सबा आजाद, स्कंद ठाकुर, ज़ैन मेरी खान, नीरज माधव जैसे कलाकार काम करते हुए दिखाई दिए है।

6. हे प्रभु – (एमएक्स प्लेयर)

यह शो एक सोशल मीडिया के जानकार और जेन जेड रॉकस्टार को फॉलो करता है। उनका सोशल मीडिया पर लोकप्रियता उन चुनौतियों का सामना करने के लिए कम है जो जीवन हम पर फेंकता है।

Advertisement

इस वेब सीरीज में रजत बरमेचा, पारुल गुलाटी, रितु राज सिंह, अचिंत कौर और शीबा चड्ढा ने अभिनय किया है। वहीं इस कॉमिक वेब सीरीज के डायरेक्टर की बात की जाए तो वो शशांक घोष है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button