EntertainmentFeature

वो 5 धमाकेदार वेब सीरीज जिनके आगामी सीजन का सभी को बेसब्री से इन्तजार है

कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन में लोगों ने बहुत सी परेशानियों का सामना किया था। इस दौरान मॉल, सिनेमा हाल, पार्क सभी जगहें बंद होने के नाते लोग घर में थे। इस दौरान ओटीटी प्लेटफार्म एक्सप्लोर हुआ। एक से बढ़कर एक वेब सीरीज OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हुईं। ओटीटी ने लोगों को निराश नहीं किया और मिर्जापुर, दिल्ली क्राइम, पाताल लोक जैसी कई बेहतरीन वेब सीरीज दी।

Advertisement

इसके अलावा कुछ ऐसी भी सीरीज हैं जिनका एक सीजन खत्म हुआ और हम उनके मुख्य किरदारों के अगले एडवेंचर का हिस्सा बनने को बेताब हो गए। चलिए आपको बताते हैं कौन सी वो वेब सीरीज हैं जिनके अगले सीजन का हम सभी को बेसब्री से इंतजार है।

इन 5 वेब सीरीज के अगले सीजन का है सभी को इन्तजार

5. डीकपल्ड 2

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज़ ‘डीकपल्ड’ एक हसबैंड-वाइफ की कहानी थी, जिसमें हसबैंड एक लेखक और वाइफ एक स्टार्टअप-फाउंडर होती है। इस कहानी में हसबैंड-वाइफ अपनी बच्ची के चलते तलाक नहीं ले पते है।

Advertisement

देखना ये होगा कि इस कपल की कहानी आगे क्या नया मोड़ लेती है? आपको बता दें, इसके पहले सीज़न में आर. माधवन और सुरवीन चावला नज़र आए थे। अब इसका सीज़न 2 इसी साल आने वाला है। लोगों को अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार है।

4. दिल्ली क्राइम 2 वेब सीरीज का सभी को इन्तजार है

भारत के मोस्ट पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई निर्भया केस पर आधारित ये क्राइम ड्रामा को लोगों ने खूब पसंद किया है। इसमें एक्ट्रेस शेफ़ाली शाह ने डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी की भूमिका निभाई थी।

इसका दूसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला था लेकिन नेटफ्लिक्स ने कुछ सीन को फिर से शूट करने को कहा है, जिसकी वजह से दूसरे सीज़न की रिलीज़ में देरी हुई है। आपको बता दें, इसको बेस्ट ड्रामा सीरीज़ में ‘इंटरनेशनल एमी अवार्ड’ भी मिल चुका है।

Advertisement

3. मिसमैच्ड 2

नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई मिसमैच्ड सीरीज में ऋषि और डिंपल की कहानी को आपने देखा था, और ये सीरीज एक बार फिर से आपका दिल पिघलाने के लिए तैयार है। इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसका दूसरा सीज़न जल्द ही रिलीज़ होने वाला है। इसमें प्राजक्ता कोली और रोहित सर्राफ़ ने लीड रोल्स निभाए थे।

2. पाताल लोक 2

इस वेब सीरीज़ को अनुष्का शर्मा ने प्रोड्यूस किया था। हाथीराम चौधरी एक पुलिस वाला है जिसे एक हाई प्रोफाइल केस को सॉल्व करने का मौका पहले सीजन में मिला था।

इसका दूसरा सीज़न भी अमेज़न प्राइम ने अनाउंस कर दिया है, अब हाथीराम आगे क्या करता है और उसे कौन सा केस अगले सीजन में मिलता है, ये देखने को दर्शक बहुत बेताब हैं।

Advertisement

1. मिर्ज़ापुर वेब सीरीज के तीसरे सीजन का सभी को इन्तजार है

अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली ‘मिर्ज़ापुर’ वेब सीरीज़ का अपना एक अलग ही फै़न बेस है। साल 2018 में इसकी रिलीज़ के बाद से इसके दोनों सीज़न लोगों को ख़ूब भाए। इसके थर्ड सीजन में काफी ड्रामा होने की उम्मीद है।

मिर्जापुर का यह सीज़न भी एंटरटेनमेंट से भरा रहेगा। अब लोग इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button