बॉलीवुड के ये 5 कपल्स एक दूसरे से करते थे बेइंतहा मोहब्बत, लेकिन अधूरी रह गई कहानी

बॉलीवुड की दुनिया में इश्क, मोहब्बत और प्यार के किस्से आम हैं, यहां आए दिन सेलेब्स के बीच पैचअप और ब्रेकअप की न्यूज आती रहती हैं। कभी कोई रील लाइफ कपल, रियल लाइफ में एक-दूसरे के हमसफर बन जाते हैं तो कभी किसी रियल लाइफ कपल के रास्ते अलग हो जाते हैं।
इनमें कुछ सेलेब्स ऐसे भी होते हैं जिनकी शादी के बाद पूरी हो जाती है कहानी और कुछ ऐसे भी होते हैं जिनके अलग होने के बाद अधूरी रह जाती है उनकी कहानी। आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुछ सेलिब्रिटीज के बारे में जिनकी पूरी न हो सकी लव स्टोरी।
1.) अमिताभ बच्चन और रेखा
बॉलीवुड में रेखा और अमिताभ की जोड़ी को जब-जब स्क्रीन पर लोगों ने साथ देखा उन्हें दोनों की नजदीकियां ही सबसे ज्यादा दिखीं हैं। मुकद्दर का सिकंदर, खून पसीना, मिस्टर नटवर लाल जैसी फिल्मों में रेखा और अमिताभ ने एक साथ धूम मचाई है, दोनों को ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन एक साथ देखना दर्शकों को हमेशा से पसंद था।
रेखा के प्यार में इतनी ताकत थी कि जया क्या कोई भी अपने संबंधों की खैर मना सकता था। हालांकि कई ऐसे लोग भी हैं जो इस लव को इटरनल लव भी मानते हैं ,लेकिन अमिताभ और जया की शादी और फिल्म सिलसिला के बाद दोनों के रास्ते बिलकुल अलग हो गए। आज हालात यह हैं कि दोनों एक दूसरे से नजर भी नहीं मिलाते हैं।
2.) संजय दत्त और माधुरी दीक्षित
अबोध से बॉलीवुड इंडिस्ट्री में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने खुद के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी दिलकश अदाओं से करोड़ों फैंन्स के दिल में भी खास जगह बनाई है।
एक समय था जब संजय दत्त के साथ अफेयर को लेकर माधुरी दीक्षित काफी चर्चा में थीं। इन दोनों ने साजन, खलनायक, साहिबा, महानता जैसी फिल्में साथ की हैं। बताया जाता है की संजय दत्त और माधूरी दीक्षित शादी भी करने वाले थे।लेकिन जब संजय दत्त टाडा के केस में जेल गए तो माधुरी दीक्षित ने उनसे हमेशा के लिए दूरियां बना लीं।
3.) सलमान खान और ऐश्वर्या राय
वर्ष 1999 में दबंग सलमान खान और ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय ने डेटिंग करना शुरू किया था, लेकिन सलमान खान का ओवर पजेसिव बिहेवियर और ऐश्वर्या की जिंदगी में जरूरत से ज्यादा इंटरफेरेंस उनके रिश्ते के टूटने की वजह बनी।
सलमान हर उस जगह पहुंच जाते थे जहां ऐश्वर्या शूटिंग कर रही होती थीं जो की ऐश को कभी पसंद नहीं आता था। 2 साल तक सब ठीक-ठाक रहा लेकिन फिर ऐश्वर्या ने सलमान से रिश्ता तोड़ दिया और उन्होंने अभिषेक बच्चन से शादी कर ली और सलमान खान अब तक हैंडसम बैचलर ही बने हुए हैं।
4.) शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय
रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा की लव स्टोरी ने भी एक वक्त पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इनकी ऑन स्क्रीन जोड़ी तो हिट थी ही लेकिन वक्त के साथ ही रियल लाइफ में भी इनके बीच नजदीकियां बढ़ गईं थीं।
ये जानते हुए भी कि शत्रुघ्न सिन्हा शादीशुदा हैं, रीना उनसे शादी करना चाहती थीं पर शत्रुघ्न ने उनसे शादी नही की और अपने परिवार के पास वापस लौट गए।
5.) शाहिद कपूर और करीना कपूर:
बीते वक्त में शाहिद कपूर और करीना कपूर के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था। करियर के शुरुआती दौर में ही दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे।
दोनों के घर वाले भी इनकी शादी के बारे में सोचने लगे थे। लेकिन न जाने की वजह से दोनों के रास्ते अलग हो गए। आज ऐसी नौबत आ गई है कि सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाले कपल्स आज एक दूसरे को इग्नोर करते नजर आते हैं।