भूल भुलैया 2 के आगे धाकड़ को नहीं मिल रहे दर्शक, शो हुए कैंसिल
बॉलीवुड इंडस्ट्री काफी समय से अच्छी फिल्मों का इंतजार कर रही थी। इंडस्ट्री ने भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) जैसी बेहतरीन फिल्म देकर हर किसी को हैरत में डाल दिया है। वहीँ इस फिल्म के अपोजिट में रिलीज की गई फिल्म धाकड़ (Dhaakad) बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल धड़ाम हो चुकी हैं।
जितने भी लोगों ने यह फिल्म देखी सभी को यह फिल्म पूरी तरह बकवास ही लगी है लेकिन ऑनलाइन प्लेटफार्म इस फिल्म से रिलेटेड अलग ही कहानी बता रहे हैं, पर हमने फिल्म से जुड़े सारे तथ्यों की जानकारी ली है।
सिर्फ 50 लाख रुपए कमाए थे कंगना रनौत की धाकड़ ने पहले दिन
बता दें कि इस फिल्म को देखने के लिए कोई भी नही पहुंच रहा है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी फ्लॉप बनने वाली है। इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 50 लाख रुपए की कमाई थी और इस फिल्म को केवल 2100 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया था।
सिर्फ 250 स्क्रीन पर दिखाई दे रही फिल्म
वही अब इसकी स्क्रीनिंग भी घटकर मात्र 250 से 300 शो की रह गई है। जाने माने सिनेमाघर के मालिक मीडिया से बात चीत के दौरान बता रहे हैं कि इस फिल्म को देखने कोई भी नही आ रहा है।
फिल्म जिस दिन रिलीज हुई थी उस दिन फिल्म को काफी अच्छी ऑडियंस मिली थी लेकिन इसके बाद तो फिल्म की तरफ किसी ने भी मुंह मोड़ कर नही देखा।
देश के अधिकतर सिनेमा घर वाले यही बता रहे हैं कि फिल्म के रिलीज होने के अगले दिन से ही इस फिल्म को केवल एक दो लोग ही देखने आ रहे हैं। मजबूरन हमें सिनेमाघर से यह फिल्म हटानी पड़ रही है,उनके अनुसार इस फिल्म से ज्यादा रेवेन्यू उन्हें KGF चैप्टर 2 के दोबारा रिलीज कर देने से हो जाएगा।
वहीँ फिल्म धाकड़ के ही अपोजिट में रिलीज की गई फिल्म भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। और फिल्म ने शुरुआत चार दिनों में 60 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है।