EntertainmentFeature

शार्क टैंकः जानिए अब किस हाल में हैं ‘जुगाड़ू कमलेश’, जिन्होंने सीजन 1 में जीता था सबका दिल

शार्क टैंक इंडिया सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाली एक हिंदी बिजनेस रियलिटी टेलीविजन शो है। यह शो अमेरिकी शो शार्क टैंक (Shark Tank)  की इंडियन फ्रेंचाइजी है। शार्क टैंक इंडिया का सीजन 2 शुरू हो चुका है और इसमें युवा उद्यमियों की कहानियां दर्शकों को काफी प्रेरित कर रही है। इस सीजन में कई युवाओं ने जजों के सामने अपने हुनर का लोहा मनवाया है। इसके साथ ही करोड़ों की फंडिंग भी हासिल की है। इन्हीं युवा उद्यमियों के बीच सीजन 1 के जुगाड़ू कमलेश की कहानी भी दर्शकों को याद आ रही है।

Advertisement

क्या आपको जुगाड़ू कमलेश याद हैं? शार्क टैंक इंडिया के सीजन 1 में जिन्होंने अपनी पिच से सभी को भावुक कर दिया था।
लेंसकार्ट के को-फाउंडर पीयूष बंसल ने तो जुगाडू कमलेश में निवेश कर काफी लोकप्रियता हासिल की थी। दर्शकों ने उन्हें काफी सराहा भी था। कमलेश की सहायता करने और उनका मनोबल बढ़ाने के चलते पीयूष इस शो के पंसदीदा शार्क बन गए थे। लेकिन क्या आपको पता है कि आजकल जुगाड़ू कमलेश क्या कर रहे हैं?

किसानों के लिए काम कर रहे जुगाड़ू कमलेश

जुगाडू कमलेश ने अपने चचेरे भाई नारू के साथ केजी एग्रोटेक की स्थापना की थी। इस शो के बाद उन्होंने लेंसकार्ट अकादमी में ट्रेनिंग ली और वह अब अपनी नई टेक्नोलॉजी के साथ छोटे किसानों की सहायता कर रहे हैं।

Advertisement

 कमलेश ने जोश टॉक्स में बताई अपनी सफलता की कहानी

उन्होंने जोश टॉक्स में अपनी मेहनत और सफलता के बारे में बताते हुए कहा, कि वे भारतीय सेना के लिए काम करना चाहते थे। इसके साथ ही वह एक अभिनेता भी बनना चाहते थे। जुगाड़ू कमलेश ने बताया, कि लोगों का कहना है कि ये बहुत ही अच्छी एक्टिंग करता है। मैं तो ख़ुद को अभिनेता समझने लगा… और मैं बॉम्बे के लिए निकल पड़ा । वहां मैं एक रिश्तेदार के पास रहा और अगले ही  दिन उन्होंने मेरा बैग फेंक दिया।

फिर वह अपने दोस्त के पास गए और वहां उसके साथ रहने लगे। अक्सर कमलेश को उनके कपड़ों, पृष्ठभूमि और अभिनय कौशल की कमी की वजह से ऑडिशन से रिजेक्ट कर दिया जाता था। आपको बता दें, कि जुगाड़ू कमलेश ठगी का भी शिकार हो चुके हैं। उन्हें किसी ने नौकरी के नाम पर चूना लगाया गया था। कमलेश अपनी जिंदगी से बेहद ही निराश थे और उन्होंने दो बार आत्महत्या करने की कोशिश भी की है।

हालांकि उनकी जिंदगी अब काफी बदल गई है। उन्होंने ‘राइज़ स्टार्टअप टू यूनिकॉर्न’ अवार्ड भी हासिल किया है। पीयूष बंसल उन्हें और नारू को ख़ुद गाइड करते हैं। दूसरे अन्य शार्क्स भी उनसे काफ़ी प्रेरित रहते हैं। जुगाड़ू कमलेश की लोकप्रियता का आलम यह है कि अब लोग उनसे ऑटोग्राफ़ भी लेने लगे हैं।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button