तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के पोपटलाल हॉलीवुड फिल्म में कर चुके हैं काम
टीवी का मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदारों के बारे में तो सभी को पता होगा। काफी लंबे समय से ये आपका मनोरंजन कर रहे हैं ऐसा भी कहा जा सकता है कि इस शो के किरदार अब लोगों के घरों में नहीं बल्कि दिलों में बसते हैं। इस शो के हर एक किरदार की अपनी ही एक फैन फॉलोइंग है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पत्रकार पोपटलाल को कौन ऐसा होगा जो नहीं जानता होगा। इश किरदार में वह दुनिया को हिलाने की ताकत रखते है। लेकिन आज आपको हम इस किरदार को निभाने वाले श्याम पाठक से जुड़ी कुछ बेहद दिलचस्प बातें बताने वाले है।
श्याम पाठक निभा रहे हैं पोपटलाल का किरदार
पोपटलाल का किरदार तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के दिलचस्प किरदारों में से एक है। इस किरदार के बिना यह शो बिल्कुल ही नीरस है। कहने को तो अभी तक पोपटलाल का किरदार कुंवारा है और शादी करने के लिए बहुत ही बेताब है। लेकिन सबसे बड़ी परेशानी तो यह है कि उन्हें कोई लड़की ही नहीं मिल रही है। अपने हाथ में हमेशा एक छाता लिए हुए पोपटलाल का किरदार श्याम पाठक पिछले 15 सालों से निभा रहे है।
TMKOC’s Popatlal Aka Shyam Pathak Has Worked in Hollywood Film With Anupam Kherhttps://t.co/weFrpSce1m
Advertisement— Muzaffarpur Wala (@WalaMuzaffarpur) September 17, 2022
श्याम पाठक का एक सपना था अभिनेता बनने का और वह अपने इस सपने को जी रहे है। लेकिन आपको क्या लगता है कि उन्होंने सिर्फ इसी किरदार को निभाया है। अगर आप ऐसा सोच रहे है तो यह बिल्कुल गलत है और अगर बात उनकी प्रतिभा की हो तो आप उनकी हॉलीवुड फिल्म लस्ट कॉशन देख सकते है।
हॉलीवुड में अहम किरदार के रूप में दिखे थे तारक मेहता का पोपटलाल
जी हां, पोपटलाल हॉलीवुड सिनेमा में भी अपनी टैलेंट दिखा चुके हैं। साल 2007 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में पोपटलाल की भूमिका निभाने से पहले श्याम पाठक चाइनीज फिल्म लस्ट कॉशन में अभिनय कर चुके है। इस फिल्म में वह अनुपम खेर(Anupam Kher) के साथ नजर आए थे। बॉलीवुड इंडस्ट्री के इतने महान कलाकार के साथ करना किसी सपने जैसा ही लगता है। इस फिल्म में श्याम पाठक का लुक बहुत ही अलग सा था और वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हुए नजर आए थे। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो साझा कर दी थी।
TMKOC’s Popatlal Aka Shyam Pathak Has Worked in Hollywood Film With Anupam Kher #AnupamKher #Bollywood #cinema #entertainment #films #hollywood #socialmedia #television #Viralpost #viralvideo https://t.co/NyerKrkdiihttps://t.co/FIOJ3s79rV
— DellyRanks (@dellyranksindia) September 17, 2022
Advertisement
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से पहले भी श्याम पाठक ने कई शो और भी किए थे। उन्होंने सुख बाय चांस, जसुबेन जयंतीलाल और जस्सी जैसी कोई नहीं जैसे मशहूर सीरियल में काम किया था। लेकिन उन्हें तारक मेहता के शो से ही शोहरत हासिल हुई। इस शो में अपनी अदाकारी से इन्होंने पोपटलाल के किरदार को आइकोनिक बना दिया है।