EntertainmentNews

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के पोपटलाल हॉलीवुड फिल्म में कर चुके हैं काम

टीवी का मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदारों के बारे में तो सभी को पता होगा। काफी लंबे समय से ये आपका मनोरंजन कर रहे हैं ऐसा भी कहा जा सकता है कि इस शो के किरदार अब लोगों के घरों में नहीं बल्कि दिलों में बसते हैं। इस शो के हर एक किरदार की अपनी ही एक फैन फॉलोइंग है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पत्रकार पोपटलाल को कौन ऐसा होगा जो नहीं जानता होगा। इश किरदार में वह दुनिया को हिलाने की ताकत रखते है। लेकिन आज आपको हम इस किरदार को निभाने वाले श्याम पाठक से जुड़ी कुछ बेहद दिलचस्प बातें बताने वाले है।

Advertisement

श्याम पाठक निभा रहे हैं पोपटलाल का किरदार

पोपटलाल का किरदार तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के दिलचस्प किरदारों में से एक है। इस किरदार के बिना यह शो बिल्कुल ही नीरस है। कहने को तो अभी तक पोपटलाल का किरदार कुंवारा है और शादी करने के लिए बहुत ही बेताब है। लेकिन सबसे बड़ी परेशानी तो यह है कि उन्हें कोई लड़की ही नहीं मिल रही है। अपने हाथ में हमेशा एक छाता लिए हुए पोपटलाल का किरदार श्याम पाठक पिछले 15 सालों से निभा रहे है।

श्याम पाठक का एक सपना था अभिनेता बनने का  और वह अपने इस सपने को जी रहे है। लेकिन आपको क्या लगता है कि उन्होंने सिर्फ इसी किरदार को निभाया है। अगर आप ऐसा सोच रहे है तो यह बिल्कुल गलत है और अगर बात उनकी प्रतिभा की हो तो आप उनकी हॉलीवुड फिल्म लस्ट कॉशन देख सकते है।

Advertisement

हॉलीवुड में अहम किरदार के रूप में दिखे थे तारक मेहता का पोपटलाल

जी हां, पोपटलाल हॉलीवुड सिनेमा में भी अपनी टैलेंट दिखा चुके हैं। साल 2007 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में पोपटलाल की भूमिका निभाने से पहले श्याम पाठक चाइनीज फिल्म लस्ट कॉशन में अभिनय कर चुके है। इस फिल्म में वह अनुपम खेर(Anupam Kher) के साथ नजर आए थे। बॉलीवुड इंडस्ट्री के इतने महान कलाकार के साथ करना किसी सपने जैसा ही लगता है। इस फिल्म में श्याम पाठक का लुक बहुत ही अलग सा था और वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हुए नजर आए थे। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो साझा कर दी थी।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से पहले भी श्याम पाठक ने कई शो और भी किए थे। उन्होंने सुख बाय चांस, जसुबेन जयंतीलाल और जस्सी जैसी कोई नहीं जैसे मशहूर सीरियल में काम किया था। लेकिन उन्हें तारक मेहता के शो से ही शोहरत हासिल हुई। इस शो में अपनी अदाकारी से इन्होंने पोपटलाल के किरदार को आइकोनिक बना दिया है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button