EntertainmentFeature

केजीएफ के यश से लेकर आरआरआर के राम चरण तक, ये 8 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दक्षिण भारतीय अभिनेता

दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग अपने द्वारा बनाई गई फिल्मों की गुणवत्ता के साथ धीरे धीरे बॉलीवुड पर भी कब्जा कर रहा है। ज्यादातर बॉलीवुड में साउथ फिल्मों को कॉपी किया जाता है और उनके रीमेक बनाए जाते है। लेकिन क्या आपको यह पता है कि दक्षिण भारतीय अभिनेता भुगतान के मामले में भी बॉलीवुड अभिनेताओं से पीछे नहीं है। तो आइए आपको आठ दक्षिण भारतीय अभिनेताओं के बारें में बताते है जो सबसे ज्यादा कमाई करते है।

Advertisement

1- रजनीकांत – 100 करोड़

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत सबसे ज्यादा पारिश्रमिक लेने वाले अभिनेताओं की सूची में शामिल है। थलाइवा ने तमिल हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ के साथ-साथ अमेरिकी फिल्मों में भी काम किया है और 70 के दशक से ही दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। रजनीकांत का टेकअवे पारिश्रमिक लगभग 100 करोड़ रूपए है, जिसमें फिल्म का मुनाफा भी शामिल होता है।

2- अजित कुमार-  105 करोड़

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से सहायक अभिनेता के रूप में अपने अभिनय करियर की शुरूआत करने वाले अभिनेता अजीत कुमार (Ajith Kumar) तमिल सिनेमा का आज जाना-माना नाम है। तमिल सुपरस्टार 60 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है। अपनी आने वाली फिल्म ‘एके 62’ के लिए अजित कुमार ने 100 करोड़ रूपए फीस मांगी है, लेकिन प्रोडक्शन हाउस ने अजित को प्रमुख स्टार के रूप में रखने के लिए इसमें 5 करोड़ रूपए और जोड़े है।

Advertisement

3- प्रभास – 150 करोड़

सुपरस्टार प्रभास को बाहुबली के बाद जबरदस्त प्रसिद्धि हासिल हुई है। भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रभास की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। प्रभास को पैन इंडिया स्टार कहा जाता है। और पैन इंडिया स्टार प्रभास भारत में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने बाहुबली और बाहुलबली 2 जैसी सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया है, जिन्होंने भारत में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष के लिए प्रभास ने 150 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं, जिसने उन्हें भारत में सबसे अधिक भुगतान पाने वाला अभिनेता बना दिया है।

4- थलपति विजय- 118 करोड़

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार थलपति विजय (Thalapathy Vijay)कुछ महीनों पहले फिल्म ‘मास्टर’ में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया और काफी कलेक्शन भी किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें 80 करोड़ रूपए फीस मिली थी। लेकिन अब थलपति विजय जल्दी ही अपनी 66वीं फिल्म ‘थलपति 66‘ के साथ आने वाले है। जिस फिल्म का निर्देशन वामशी पेडिपल्ली करेंगे। टीओआई के मुताबिक विजय इस फिल्म के लिए 118 करोड़ रूपए ले रहे है। जिससे वह सबसे अधिक भुगतान पाने वाले तमिल अभिनेताओं में से एक बन गए है। इसके अलावा उन्होंने अपनी फिल्म बीस्ट के लिए करीब 100 करोड़ रूपए भी चार्ज किए थे। जो अप्रैल 2022 में रिलीज हो चुकी है।

5- जूनियर एनटीआर- 45 करोड़

जूनियर एनटीआर का क्रेज अब साउथ में ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया में देखने को मिल रहा है। उन्हें फिल्म ‘आरआरआर’ की सफलता के बाद पैन इंडिया स्टार माना जा रहा है। आपको बता दे कि जूनियर एनटीआर के पिता नंदमुरी हरिकृष्म खुद एक तेलुगु अभिनेता है। वहीं इनके दादा एनटी रामाराव आंध्रप्रदेश के पूर्व सीएम और पूर्व तेलुगु अभिनेता रह चुके है। इसकी असली नाम तारक है। हालांकि उन्हें उनके दादाजी के नाम पर जूनियर एनटीआर नाम से पहचान मिली है। जूनियर एनटीआर ने अपने एक्टिंग करियर का शुरूआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी। उनकी नवीनतम फिल्म आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़े। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘आरआरआर’ के लिए 45 करोड़ रूपए चार्ज किए थे।

Advertisement

6- राम चरण- 100 करोड़

फिल्म ‘आरआरआर’ की सफलता के बाद अब  साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रामचरण भी पारिश्रमिक के रूप में 100 करोड़ रूपए चार्ज कर रहे है। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने अपनी फीस को मेगा पॉवर के लेबल तक बढ़ा दिया है। ऐसा बताया जा रहा है कि बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अभिनेता ने फीस बढ़ाई है। और वह अपनी आने वाली दो फिल्म  RC 15 और RC 16 के लिए प्रत्येक से100 करोड़ रूपए चार्ज करेंगे। उन्होंने अपनी हालिया फिल्म‘आरआरआर’ के लिए 45 करोड़ रूपए चार्ज किए थे।

7- महेश बाबू – 55 करोड़

तेलुगू के सबसे बड़े अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल महेश बाबू (Mahesh Babu) की तगड़ी फॉलोइंग है। महेश बाबू अनुभवी तेलुगू अभिनेता कृष्णा के छोटे बेटे है। उन्होंने एक बाल कलाकार के रूप में अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने नेनोक्कडाइन, अथाडु, पोकिरी, डूकुडु, श्रीमंथुडु आदि जैसी कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ये अपनी हर फिल्म के लिए लगभग 55 करोड़ रुपये फीस लेते है।

8- धनुष – 50 करोड़

भारतीय अभिनेता धनुष कॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक एक लोकप्रिय नाम बन चुके है। जो किसी जान पहचान के मोहताज नहीं है। अपनी बढ़ती फैन फॉलोइंग और टैलेंट के चलते आज उनके पास काम की कोई कमी नहीं है। और फिल्म निर्माता भी उनको अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए अच्छी खासी रकम देने के लिए तैयार हो जाते है। धनुष अपनी पैन इंडियन फिल्म शेखर कम्मुला के साथ सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले तमिल अभिनेताओं की सीढ़ी पर चल रहे है। रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म के लिए धनुष 50 करोड़ रूपए चार्ज कर रहे है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button