द कपिल शर्मा शो के नए सीजन से कटा कृष्णा अभिषेक का पत्ता… जानिए वजह ?
‘द कपिल शर्मा शो’ देश का सबसे नंबर वन कॉमेडी शो है। जो कि देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी दर्शकों को बेहद पंसद आता है और अब तक के सभी सीजन को फैंस का बेहद प्यार मिला है। इसी बीच शो के नए सीजन को लेकर खबरे आना भी शुरू हो गया है। फैंस भी इसको लेकर उत्साहित दिखाई दे रहे है।
द कपिल शर्मा शो का नया सीजन, नया लुक
हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने शो का नया लुक शेयर करते हुए लिखा, कि नया सीजन, नया लुक। इसी बीच शो से जुड़ी एक खबर सामने आई है, जो कि फैंस के लिए बेहद हैरान कर देने वाली है। ऐसा कहा जा रहा है, कि शो में सपना का किरदार निभाने वाले सबके प्यारे कृष्णा अभिषेक अब शो में नहीं लौट रहे है। रिपोर्ट के अनुसार नया सीजन बिल्कुल ही अलग रहने वाला है, और मेकर्स ने शो में कई बदलाव किए है हर कोई नए रूप में दिखाई देने वाला है।
New season, new look 🤩 #tkss #comingsoon 🙏 pic.twitter.com/Q9ugqzeEJO
Advertisement— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) August 21, 2022
शो में कई नए कलाकार दिखाई दे सकते है, लेकिन सबसे हैरानी वाली बात यह है कि पिछले सीजन में मुख्य हिस्सा रहे कृष्णा अभिषेक का शो से पत्ता कट गया है। साथ ही आपको बता दे कि भारती सिंह भी इस सीजन के हर एपिसोड में दिखाई नहीं देंगी। इस बात की पुष्टि खुद ही भारती सिंह ने की है कि उन्होंने कुछ दिनों के लिए ब्रेक लिया है और वह सा रे गा मा पा लिल चैंप 9 भी कर रही है। तो वह बीच-बीच में शो में आती रहेगी।
TKSS: Did Krushna Abhishek & Kapil Sharma Have A Fallout? Here's Why Krushna Not A Part Of The Show! #thekapilsharmashow #kapilsharma #krushnaabhishek #tkss https://t.co/2fimA0fxa4
— FilmiBeat (@filmibeat) August 23, 2022
एग्रीमेंट मुद्दों के कारण शो में नहीं दिखेंगे कृष्णा अभिषेक
कृष्णा अभिषेक ने पोर्टल के साथ इस खबर की पुष्टि की और बताया, एग्रीमेंट मुद्दों के चलते मैं शो नहीं कर रहा हूं, आपको बता दे कि चैनल आने वाले दिनों में कभी भी शो प्रीमियर की डेट की ऑफिशियल घोषणा कर सकता है और साथ ही खबरों में यह भी सामने आया था कि हाल में मां बनी भारती सिंह भी शो में उतनी एक्टिव नहीं है, जितनी कि पहले एक्टिव हुआ करती थी।
#KrushnaAbhishek, who became an integral part of #TheKapilSharmaShow, has decided not to return for another seasonhttps://t.co/Bo3bydk6zO
— Indian Express Entertainment 😷 (@ieEntertainment) August 23, 2022
Advertisement
भारती सिंह ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, कि मैं एक छोटे से ब्रेक पर हू और फिलहाल सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स 9 भी कर रही हूं। लेकिन ऐसा भी नहीं है, कि मैं शो से बिल्कुल ही अलग हो रही हूं। मैं बीच-बीच में शो का हिस्सा बनी रहूंगी। और मेरा एक बेबी भी है और मेरे पास कई अन्य शो और इवेंट्स भी है।