जानिए कितनी संपत्ति के मालिक है अभिनेता जितेन्द्र कुमार

द वायरल फीवर के कॉमेडी स्केच से लोकप्रियता प्राप्त करने वाले अभिनेता जितेन्द्र कुमार को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। इंडस्ट्री में उन्होंने अपने अभिनय के दम पर बिना किसी गॉडफादर के खूब नाम कमाया है। यह होनहार अभिनेता अमेजन प्राइम की प्रसिद्ध वेब सीरीज ‘पंचायत’ में सचिव जी की भूमिका निभाकर रातोंरात स्टार बन गए थे। तो आइए आपको बताते है कि जितेन्द्र कुमार कितनी संपत्ति के मालिक है।
अभिनेता जितेन्द्र कुमार की नेट वर्थ
वेब सीरीज के स्टार जितेन्द्र कुमार की नेट वर्थ करीब सात करोड़ रूपए है। उनकी कमाई को मुख्य अभिनय और विज्ञापनों से होती है। इस अभिनेता ने इसी साल रिलीज हुई वेब सीरीज पंचायत 2 के लिए प्रत्येक एपिसोड पचास हजार रूपए फीस ली थी और उन्होंने कुल आठ एपिसोड में काम किया था। इसके अलावा मीडिया की कुछ रिपोर्टों के मुताबिक, इस वेब सीरीज के लिए उन्होंने 4 लाख रूपए प्रति एपिसोड फीस चार्ज किया है।
[Lifestyle Revealed] Kota Factory के स्टार Jitendra Kumar की कुल संपत्ति और लाइफस्टाइल का खुलासा: चेक#JitendraKumar #kotafactory #lifestyle #Net-worth pic.twitter.com/ChQPPYpr68
Advertisement— IWMBuzz हिंदी (@IwmbuzzHindi) July 14, 2022
आपको बता दे, कि अभिनेता का मुंबई में अपना एक आलीशान घर है। इसके साथ ही वह महंगी और लग्जरी गाड़ियों के शौकीन है। वर्तमान समय में उनके गैरिज में मर्सिडीज बेंज जीएलएस 350 खड़ी है जिसकी कीमत करीब 88.18 लाख रूपए है। इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज बेंज ई क्लास है जिसकी 82.10 लाख रूपए कीमत है। इतना ही नहीं उनके पास एक टोयटा फॉर्च्यूनर भी है। जिसकी कीमत करीब 48.43 लाख रूपए है।
New post (Jitendra Kumar Age, Net Worth, Family, Biography, Photos, Web Series And More) has been published on Standew – https://t.co/LuQWrjBnrr pic.twitter.com/aPgBo0y4WI
— Standew (@foxitroti) March 27, 2020
आईआईटी इंजीनियर रहे चुके हैं जितेन्द्र
आज जितेन्द्र कुमार इंडस्ट्री के नामी अभिनेताओं में से एक है। लेकिन बहुत ही कम लोगों को यह पता होगा, कि अभिनेता बनने से पहले वह एक आईआईटी इंजीनियर थे। लेकिन उनकी किस्मत में तो अभिनेता बनना लिखा था। इसीलिए वह अभिनय में करियर बनाने के और अपनी किस्मत आजमाने के लिए मुंबई आ गए। फिर उन्होंने वेब सीरीज पंचायत और पंचायत 2 में अपने बेहतरीन अभिनय कौशल से सभी लोगों के दिल में अपनी एक जगह बना ली। इसके अलावा वह फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ भी काम कर चुके है। इस फिल्म में उन्होंने अमन त्रिपाठी की भूमिका निभाई थी।
सचिव के बाद जादूगर बने जितेन्द्र कुमार
आईआईटी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद मनोरंजन की दुनिया में कदम रखने वाले जितेन्द्र ने अपनी कड़ी मेहनत और शानदार अभिनय से डिजिटल स्टार को तौर पर अपनी बड़ी पहचान बनाई है। वेब सीरीज पंचायत (Panchayat) में सचिव की भूमिका निभाने के बाद अब जितेन्द्र से वेब सीरीज जादूगर में जादूगर की भूमिका निभाई थी। यह सीरीज 15 जुलाई को रिलीज हुई थी। ‘परमानेंट रूममेट्स’ के गिट्टू से लेकर लोग ‘पंचायत’ के सचिव तक, उनके हर किरदार को लोगों से ढेर सारा प्यार मिला है