ऋतिक रोशन को डॉक्टरों ने अनफिट घोषित किया था और एक्शन मूवी या डांस करने पर लगाई थी रोक

2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के वक्त से ही अभिनेता ऋतिक रोशन अपने बेहतरीन डांस और एक्टिंग स्किल्स के लिए पहचाना जाता है। उनके डांस की जिक्र होते ही ‘धूम 2’ , ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ और बैंग-बैंग जैसी फिल्मों के दृश्य अपने आप ही आंखों के सामने आ जाते है। हालांकि एक समय ऐसा भी आया जब डॉक्टर्स ने ऋतिक को यह तक कह दिया था वि वह कभी डांस या फिर एक्शन मूवी नहीं कर पाएंगे।
ऋतिक ने अपनी सेहत को लेकर किया खुलासा
फिल्म विक्रम वेधा गीत अल्कोहलिया के लॉन्चिंग के दौरान ऋतिक ने मीडिया के सामने अपनी सेहत से जुड़ी एक खबर का खुलासा करते हुए कहा, कि यह घटना उस वक्त की है जब उन्होंने एचआर के कहो ना प्यार है से बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन यह उनका अत्यधिक समर्पण था जिसने उनकों उस कठिन दौर से गुजरने में सहायता की थी।
Not good or bad, it's MAD. #Alcoholia out tomorrow 🥳#VikramVedha #SaifAliKhan @VishalDadlani @ShekharRavjiani @PushkarGayatri @TSeries pic.twitter.com/2Q1e799gBq
Advertisement— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 16, 2022
आगे उन्होंने बताया कि ‘कहो ना प्यार है’ से पहले डॉक्टरों ने मुझसे कहा था कि मेरी तबीयत इतनी अच्छी नहीं है कि मैं एक्शन फिल्में और डांस कर सकूं। लेकिन इसे मैंने एक चुनौती समझा और अपने स्वास्थ्य और फिटनेस पर ध्यान दिया, काम के साथ और भी बहुत कुछ सीख और किया।
ऋतिक रोशन ने डॉक्टर की बात को गलत साबित किया
इसके आगे ऋतिक ने कहते है, कि मैं बहुत ही खुश हूं कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है कि मैं अब अपनी 25वीं फिल्म में एक्शन कर रहा हूं और अभी भी अच्छे से डांस कर रहा हूं। अपने डायलॉग्स को बोलने में पूरी तरह से सक्षम हूं। मुझे ऐसा लगता है कि आज मुझे इस पर बहुत ज्यादा गर्व होगा। हमें एचआर पर भी गर्व है!
फिल्म विक्रम वेधा में होगा ऋतिक का एक्शन
#VedhaKaRuab 😌#VikramVedha releases worldwide in cinemas on 30th September 2022.
Book your Movie Voucher now on BMS https://t.co/QRoJXhbXeh@PushkarGayatri #SaifAliKhan pic.twitter.com/mreW3Aa8pP
Advertisement— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 16, 2022
फिल्म विक्रम वेधा में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आई है। 30 सितंबर को फिल्म अपनी बड़ी रिलीज का गवाह बनने के लिए बिल्कुल तैयार है। यह उसी नाम में तमिल फिल्म का रीमेक है, जिसमें अभिनेता विजय सेतुपति और आर.माधवन ने मुख्य भूमिकाओं निभाई थी। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज होने का तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे ऋतिक फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से जुटे हुए है।