EntertainmentNews

फिल्म सूर्यवंशम का बाल कलाकार, अब कैसा दिखता है

90 के दशक की बॉलीवुड फिल्मों में जो बाल कलाकार हुआ करते थे। अब वह बड़े हो चुके है। कई ने तो बॉलीवुड में एंट्री कर चुके है। कुछ ऐसे है जो बॉलीवुड में आना नहीं चाहते या फिर आने वाले है आज हम उस बाल कलाकर के बारे में बात कर रहे है जिनको देख कर आपके होश उड़ जायेंगे। वह बचपन में भी क्यूट है और अब और भी ड्रैशिंग दिखते है

सूर्यवंशम में बाल कलाकर की भूमिका निभाने वाले आनंद वर्धन 

साल 1999 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम एक पारिवारिक ड्रामा है। जो कि अक्सर सेट मैक्स चैनल पर आती रहती है। यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन डबल भूमिका में दिखाई दिए थे। आपको बता दें कि फिल्म सूर्यवंशम साल 1997 में आई तमिल फिल्म सूर्यवंशम का हिंदी रीमेक है। टीवी मूवी चैनलों पर बार बार प्रसारित होने के चलते इस फिल्म को कई बार ट्रोल भी किया गया था। लेकिन लोग इस बात को आज भी मानते है कि वह इस फिल्म के कथानक को दिल से जानते है।
प्रसिद्ध सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में दोहरी भूमिका निभाई थी। और उनका किरदार बहुत प्रसिद्ध था। हालांकि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के बेटे की भूमिका निभाने वाले बाल कलाकार को याद करे। बता दें कि उस बाल कलाकार का नाम आनंद वर्धन है। आनंद एक तेलुगु फिल्म अभिनेता है। उन्होंने एक बाल कलाकार के रूप में फिल्म प्रियरागलू से अपने करियर की शुरुआत की थी। आनंद ने अपने करियर में कई बड़े बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है। लेकिन सूर्यवंशम में उनकी भूमिका ने उन्हें पहचान दिलाई थी l
सूत्र के अनुसार, पिछले कुछ समय से आनंद अभिनय से दूर है। वह जाने माने पार्श्व गायक पी. बी श्रीनिवास के पोते है। साल 1997 में आई फिल्म प्रियरागलू में उनकी भूमिका के लिए उनको सर्वश्रेष्ठ बाल अभिनेता का नंदी पुरस्कार मिला था। तब यह किसी ने नहीं सोचा होगा कि फ़िल्म सूर्यवंशम का बाल कलाकार एक दिन बड़ा होकर इतना भव्य हंक बनेगा।  फिल्म उद्योग में हम उसे वापिस देखने की उम्मीद करते है।

Advertisement

Advertisement

Related Articles

Back to top button