EntertainmentFeature

सोनाक्षी सिन्हा से लेकर रीना रॉय तक, बॉलीवुड की ये 5 एक्ट्रेस काफी हद तक एक दूसरे की हमशक्ल

अक्सर लोगों को आपने यह बात करते सुना होगा कि इस दुनिया में हूबहू एक जैसी शक्ल के सात लोग होते है और यह सिर्फ कानों सुनी बात नहीं बल्कि साइंस ने भी इस बात को माना है। कि इस संसार में एक जैसी शक्ल के कई लोग मौजूद है। पर आप दुनिया की बात को तो छोड़ ही दे, बल्कि बॉलीवुड में भी कई ऐसे स्टार्स है जो एक-दूसरे के काफी हमशक्ल है। हम आपको बॉलीवुड की ऐसी ही हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक-दूसरे से काफी हद तक मिलती है।

Advertisement

1- रीना रॉय और सोनाक्षी सिन्हा

अभिनेत्री रीना रॉय और सोनाक्षी सिन्हा की फोटो को एक साथ देखकर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल रीना रॉय 90 के दशक की प्रसिद्ध अभिनेत्री है। और इन्होंने सोनाक्षी के पिता शत्रुघन सिन्हा के साथ कई फ़िल्में की हैं। ऐसा बताया जाता है कि शत्रुघ्न और रीना रॉय के बीच करीब 7 साल तक अफेयर चला था। और कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि सोनक्षी, शत्रुध्न सिन्हा और रीना रॉय की ही बेटी है। हालांकि यह बात सिर्फ एक अफवाह है।

2- श्रीदेवी और दिव्या भारती

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने साल 1979 रिलीज हुई फिल्म में ‘सोलवा सावन’ से डेब्यू किया था। जबकि दिवंगत दिव्या भारती ने साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘विश्वात्मा’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की थी। दोनों अभिनेत्रियों ने भले ही अलग- अलग दौर में बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन दोनों की शक्ल के साथ साथ एक्टिंग करने का अंदाज भी काफी मिलता जुलता था। आज भी लोग बड़े पर्दे पर दोनों को एक साथ देखकर असमंजस में पड़ जाते है। दिव्या भारती की मौत कम उम्र में ही हो गई जबकि श्रीदेवी की मौत 2018 में हो गई थी। हालांकि दोनों ही हीरोइंस अपनी एक्टिंग के चलते लोगों के दिलों में आज भी जिंदा है।

Advertisement

3- माधुरी दीक्षित और फरहीन

माधुरी दीक्षित और फरहीन भी का भी नाम इसी लिस्ट में आता है। इऩ दोनों की शक्ल भी काफी हद तक एक-दूसरे से मिलती-जुलती है। इन दोनों को भी अगर कोई एक बार देख ले, तो धोखा खा जाए। कि कौन फरहीन है और कौन माधुरी। वहीं बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। तो दूसरी ओर फरहीन ने अक्षय कुमार की फिल्म सैनिक में काम किया था। हालांकि फरहीन ने बॉलीवुड को जल्दी ही अलविदा कह दिया सीक्रेट मैरिज कर ली। जबकि माधुरी अभी भी छोटे पर्दे पर काम कर रही है।

4- ऐश्वर्या राय और स्नेहा उल्लाल

मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री में से एक है। जिनकी एक्टिंग और खूबसूरती का जलवा, बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर है। दिलचस्प बात ये हैं कि ऐश्वर्या और स्नेहां उल्लाल की शक्ल एक-दूसरे से काफी हद तक मिलती है। लेकिन स्नेहां उल्लाल बॉलीवुड में ज्यादा समय नहीं टिक सकी। उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘लकी नो टाइम लव’ से बॉलीवुड में कदम रखा था ।

5- कैटरीना कैफ और जरीन खान

बॉलीवुड के दंबग खान यानी सलमान खान ने कैटरीना खान से ब्रेकअप होने के बाद जरीन खान को बॉलीवुड में लॉन्च किया था। खास बात ये है कि जरीन खान और कैटरीना की शक्ल एक दूसरे से काफी हद तक मिलती-जुलती है। कैटरीना ने साल 2003 में फिल्म ‘बूम’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। तो वहीं जरीन खान ने फिल्म ‘वीर’ से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। हालांकि कैटरीना की अपेक्षा उनकी हमशक्ल जरीन खान को काफी लोकप्रियता मिली।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button