शाहरुख से लेकर अक्षय तक जानिए इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने कैसे किया था अपने पार्टनर को प्रपोज
हर किसी की लेडी का सपना होता है कि उसका पार्टनर उसे अलग ही अंदाज़ में प्रपोज करे। लेकिन ऐसा नहीं है कि ऐसी सोच केवल आम लोग ही रखते है। हमारे फ़िल्मी सितारे भी कुछ ऐसा ही सोचते है। शायद आप लोगो को लगता होगा कि इन बॉलीवुड सेलेब्स की लाइफ में इतना कुछ हो रखा होता है कि इन लव लाइफ काफी सिंपल होती होगी, लेकिन ऐसा सोचना एकदम गलत है।
हमारे बॉलीवुड में ऐसे तमाम स्टार्स है जिन्होंने अपनी प्रेमिकाओ को बड़े ही फ़िल्मी अंदाज़ में शादी के लिए प्रपोज किया था। तो आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे 5 बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अपनी पार्टनर को कुछ अलग ही अंदाज़ में दिल दिया था।
1.) ऐश्वर्या राय बच्चन-अभिषेक बच्चन:
बॉलीवुड के मोस्ट शानदार कपल्स में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की जोड़ी को हर कोई पसंद करता है। इन दोनों का प्यार फिल्म ‘कुछ न कहो’ के सेट से परवान चढ़ा था। इसके बाद अभिषेक ने फिल्म ‘गुरु’ के सेट पर न्यूयॉर्क में प्रीमियर के दौरान एक होटल में ऐश्वर्या को घुटने के बल बैठकर प्रपोज किया था। लेकिन खास बात यह रही कि जूनियर बच्चन ने अपनी लव लेडी को जिस अंगूठी से प्रपोज किया था वो सोने या हीरे की नहीं बल्कि एक नकली अंगूठी थी।
2.) सैफ अली खान-करीना कपूर खान:
नवाबों के खानदान से आने वाले सैफ अली खान को तो सभी जानते होंगे। सैफ की एक्टिंग के लाखों फैन है। वही उनकी बीवी करीना कपूर ने भी इस से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। वही इस कपल को भी एक फिल्म के सेट पर प्यार हुआ था। सैफ और करीना के बीच फिल्म टशन के दौरान नजदीकियां बढ़ी थी।
बताया जाता है शुरुआत में करीना (Kareena Kapoor) ने एक दो बार सैफ का प्रपोजल ठुकरा दिया था। लेकिन इसके बाद आखिरकार दोनों ने एक -दूसरे से शादी कर ली। करीना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि सैफ ने उन्हें पहली बार होटल रिट्स में सीधे शादी के लिए प्रपोज किया था, उस समय मैंने प्रपोजल ठुकरा दिया था. फिर दूसरी बार भी मैंने मना कर दिया था। इसके बाद सैफ ने मुझे फिर तीसरी बार नोटरे डैम में प्रपोज किया था। अब में सैफ को इंकार नहीं कर पाई और दो दिन बाद मैंने हाँ कर दी।
3. अक्षय कुमार- ट्विंकल:
अक्षय कुमार की फिल्मों में उनका हर बार एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिलता है। वही अक्षय ने अपनी लव लेडी को भी एक दिलचस्प अंदाज़ में शादी के लिए प्रपोज किया था। अक्षय कुमार ने इस बात का खुलासा कॉफ़ी विद करण शो के दौरान किया था।
अक्षय ने बताया था जब मैंने ट्विंकल को प्रपोज किया था उस वक़्त उन्होंने मुझे कोई उत्तर नहीं दिया था। लेकिन उन्ही दिनों उनकी फिल्म मेला रिलीज होने वाली थी, जो कि सुपरहिट साबित होगी ये वो जानती थी तभी ट्विंकल ने मेरे सामने मजाक में यह शर्त रख दी कि अगर उनकी फिल्म फ्लॉप हुई तो वह शादी कर लेगी।
4. शाहरुख खान-गौरी खान:
बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख़ खान की प्रपोजल स्टोरी एकदम फ़िल्मी अंदाज़ में हुई थी। इनकी स्टोरी काफी इंट्रस्टिंग है जिसपर एक फिल्म बनाई जा सकती है। शाहरुख़ खान गौरी खान को स्कूल टाइम से ही पसंद करते थे। ज्यादा नजदीकियां बढ़ते देख गौरी खान उनके साथ रिश्ता खत्म कर वापिस मुंबई आ गई।
इसके बाद शाहरुख़ ने किसी तरह पता लगाया कि गौरी मुंबई में है और वो इसके बाद मुंबई पहुंच गये। काफी ढूंढने के बाद गौरी उनको एक समंदर के किनारे मिली जहां शाहरुख़ और गौरी काफी इमोशनल हो गए और उन्होंने गौरी को सीधे शादी के लिए प्रपोज कर दिया।
5. विक्की कौशल- कैटरीना कैफ:
हाल ही में शादी के बंधन में बंधा खूबसूरत सा कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने भी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की। वही अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विक्की ने कैटरीना को बेहद खास अंदाज़ में शादी के लिए प्रपोज किया था।
विक्की ने कैटरीना के लिए एक रिंग के साथ स्पेशल नोट पर ‘विल यू मेरी मी’ लिखवा कर भिजवाया था। इसके साथ ही उन्होंने कैटरीना की फेवरिट डार्क चॉकलेड ब्राउनी को बेहद शानदार तरिके से पैक करके भेजा था।