EntertainmentFeature

सांबा से लेकर मोगैम्बो तक, 8 बॉलीवुड खलनायक और उनकी खूबसूरत बेटियाँ

यदि फिल्म में खलनायक की भूमिका ना हो, तो जरा एक बार सोचिए कि फिल्म कैसी लगेगी। रियल लाइफ हो या फिर रील लाइफ हर कोई केवल हीरो को देखना ही पसंद करता है लेकिन किसी कहानी में जब तक कोई विलेन नहीं होता तब तक फिल्म देखने का मजा नहीं आएगा। अगर सही मायने में देखे तो एक अभिनेता को हीरो फिल्म का खलनायक ही बनाता है।

Advertisement

हम सभी कुछ दिग्गज शख्सियत से परिचित है, जोकि विरोधी भूमिकाएं निभाकर बॉलीवुड में फेमस हुए है। वह नायक को एक वीर रूप देते है। हम ऐसा कह सकते है कि विलेन के बिना कोई फिल्म पूरी नहीं हो सकती है। जिन्हें पर्दे पर देखकर ही खौफ आ जाता है। लेकिन इन खलनायकों की बेटियां खूबसूरत तो है ही साथ ही बहुत ही टैलेंटेड भी है। तो आइए आपको ऐसे आठ बॉलीवुड खलनायक और उनकी बेटियों के बारे में बताते है जो बेहद ही खूबसूरत है।

1- अमरीश पुरी की बेटी नम्रता पुरी

खलनायकी को एक अलग आयाम तक पहुंचाने वाले अभिनेता अमरीशपुरी को उनके किरदारों के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई सकारात्मक भूमिकाएं भी निभाई है। अमरीश पुरी डोंग, मोगैम्बो, बलवंत राय और अन्य जैसी फिल्मों में बुरे किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं। आज भी उनकी गिनती बॉलीवुड के सबसे खतरनाक विलेन में की जाती है। वही उनकी बेटी नम्रता पुरी किसी अभिनेत्री से कम नहीं लगती है। वह एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर है। उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी की  है।

Advertisement

2- राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर

अपने जमाने में विलेन के किरदार के लिए प्रसिद्ध राज बब्बर (Raj Babbar), जिन्होंने कई बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्मों में एक बुरे आदमी के रूप में अभिनय किया है, उन्हीं की बेटी जूही बब्बर है। जूही बब्बर को थिएटर में काम करने का अनुभव है लेकिन वह दर्शकों के दिल में अपने लिए जगह बनाने में असफल रही और किसी का ध्यान नहीं गया। इसके बाद उन्होंने मशहूर टीवी अभिनेता अनूप सोनी से शादी कर ली थी और अब वह इंडस्ट्री से दूर है।

3- अमजद खान की बेटी अहलम खान

अमजद खान (Amjad Khan) को फिल्म शोले में गब्बर सिंह के रूप में उनके यादगार प्रदर्शन के लिए आज भी याद किया जाता है। उन्होंने एक नहीं बल्कि कई अन्य बॉलीवुड फिल्मों में विलेन की भूमिका को निभाया है। उनकी बेटी का नाम अहलम खान है और वह नाटकों में अभिनय करने को लेकर बेहद उत्साहित है।

4- सुरेश ओबेरॉय की बेटी मेघना ओबेरॉय

बॉलीवुड अभिनेता सुरेश ओबेरॉय ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में प्रतिपक्षी की भूमिका निभाई है। मेघना ओबेरॉय उनकी तेजस्वी बेटियों में से एक है। मेघना की शादी एक सफल बिजनेसमैन से हुई थी।

Advertisement

5- प्राण की बेटी पिंकी सिकंद

बॉलीवुड अभिनेता प्राण एक जमाने में लगातार कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से बॉलीवुड में छाए हुए थे। कई फिल्मों में उन्होंने खलनायक की भूमिका को निभाया है। उनकी दो प्यारी बेटी पिंकी सिकंद है जिसकी शादी एक बहुत बड़े उद्योगपति से हुई है। वह उनकी इकलौती संतान है।

6- नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा शाह

नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) , बॉलीवुड के सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक माने जाते है। इसके अलावा हीबा शाह, उनकी बेटी कुछ बॉलीवुड फिल्मों में नजर आई है। जिनमें क्यू, रवि गोज़ टू स्कूल और ये बैले जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों में उन्होंने बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अपने पिता की तरह ही वह एक प्रसिद्ध थिएटर कलाकार हैं।

7- ओम शिवपुरी की बेटी रितु शिवपुरी

ओम शिवपुरी बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक है, जिन्होंने 137 से अधिक फिल्मों में बुरे आदमी की भूमिका निभाया था। उनकी बेटी रितु शिवपुरी भी एक बेहतरीन कलाकार है वह हम सब चोर हैं और आर या पार जैसी फिल्मों में नजर आईं।

Advertisement

8- मैकमोहन की बेटी मंजरी और विनती

मैकमोहन बॉलीवुड के एक जाने- माने कलाकारों में से थे। जिन्हें शोले फिल्म के बाद अधिकतर लोग सांभा के नाम से जानते है। लेकिन साल 2010 में उनका निधन हो गया। एक विलेन के रूप में अपनी छाप छोड़ने वाले मैकमोहन की मंजरी और विनती नाम की दो बेटियां है। उनकी दोनों बेटियां खूबसूरत तो है ही साथ ही वह अपने पिता का नाम भी रोशन कर रही है। विनती एक प्रोड्यूसर, स्क्रीन राइटर होने के साथ-साथ अभिनय भी करती है। तो वहीं उनकी दूसरी मंजरी माकिजानी भी एक निर्देशक और लेखक है, जो बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी है। जल्द ही मोशन पिक्चर डेजर्ट डॉल्फिन में नजर आएंगी।

Advertisement

Related Articles

Back to top button