EntertainmentNews

‘हेरा-फेरी 3’ की घोषणा सुनते ही खुशी से पागल हुए फैंस, शेयर कर रहे फनी मीम्स

आखिरकार जिसका आप सभी को बेसब्री से इंतजार था। 16 साल बाद अब वो इंतजार खत्म होने जा रहा है जी हां, बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ का पार्ट थ्री आने वाला है। ‘क्या कह रहे हो बाबू भईया, क्या ये सच है, हां रे बाबा बिल्कुल सोलह आने सच है’

Advertisement

फिल्म ‘हेरा-फेरी 3’ को लेकर दर्शकों का इंतजार खत्म

अब तो आप सभी लोग समझ ही गए होंगे। कि हम किस फिल्म की बात कर रहे है? जी हां यहां बात हो रही है फिल्म हेरा फेरी 3 की। जिसको लेकर दर्शक काफी ज्यादा उत्सुक है। और फिल्म को देखने के लिए पलके बिछाए बैठे है। और अब फाइनली फिल्म हेरा फेरी का पार्ट-3 बनने जा रहा है।

इस फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियावाला ने बड़ी घोषणा की है प्रोड्यूसर फ़िरोज़ नाडियाडवाला एक इंटरव्यू के दौरान बताया, कि फिल्म हेरा फेरी 3 बनेगी और फिल्म में फिर से वहीं तिकड़ी दिखाई देगी। अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी एक बार फिर से दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आएंगे। इसकी कहानी पर काम जारी है। इस फिल्म को कलाकारों की मासूमियत को देखते हुए बनाया जाएगा। हम इस फिल्म की पिछली उपलब्धियों को हल्के में नहीं ले सकते। इसीलिए हमें अपने कंटेंट, कहानी और पटकथा के मामले में सावधान रहना होगा।

Advertisement

फ़िरोज़ नाडियाडवाला ने आगे यह भी बताया कि उनकी इच्छा है, कि इस फ़िल्म के और भी कई पार्ट्स बने। साथ ही उनका कहना है कि अगर फिल्म ‘हेरा फेरी-3’ सफल रही। तो इसके बाद वह फिल्म ‘हेरा फेरी-4’ और ‘हेरा फेरी-5’ भी बनाएंगे।जब से फिल्म ‘हेरा फेरी-3’ बनने की घोषणा हुई है। तब से इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच सोशल मीडिया पर खुशी की लहर दौड़ गई है। और लोग सोशल मीडिया पर मीम्स और कमेंट्स के ज़रिये अपनी खुशी जता है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button