फिल्म ब्रह्मास्त्र पर पैनी नजर रखकर फैंस ने बनाई 6 Theories, जो डायरेक्टर को भी आई पसंद
ब्रह्मास्त्र फिल्म को रिलीज हुए आज 12 दिन हो चुके है। जो इस की बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म का सिर्फ वीएफएक्स ही नहीं बल्कि पूरी फिल्म ही लोगों को बेहद पसंद आ रही है। लेकिन कुछ दर्शक ऐसे भी है जिनको फिल्म की कहानी बिल्कुल भी पसंद नहीं आयी और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने हिसाब से फिल्म के कुछ सुरागों को खोज कर अपनी एक अलग ही कहानी तैयार कर ली है। जिससे अयान मुखर्जी ने खुश होकर ये भी कहा है, कि सबसे अच्छी फैन्स थ्योरी को वह ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 में भी इस्तेमाल कर सकते है। तो आइए आपको इसके जरिए ब्रह्मास्त्र फिल्म पर बनी कुछ दिलचस्प फैस थ्योरीज के बारे में जानकारी देते है।
थ्योरी-1
ब्रह्मास्त्र फिल्म के गाने देवा-देवा में आलिया यानि ईशा कहती है कि कोई रिश्ता पुराना तो जरूर है। जिस पर रणबीर यानि शिवा कहते है कि तू है हवा का एक झोंका मैं आग हूं। जिसका अर्थ यह हो सकता है कि फिल्म में आलिया की भूमिका बहुत ही अहम है। फिल्म में दिखाए गए सात महत्वपूर्ण अस्त्रों में से एक पवनस्त्र शायद ईशा यानि आलिया हो सकती है। क्योंकि फिल्म के आखिर में जब तेनसिंग मरता है तो उसका पवनस्त्र आलिया के पास चला जाता है। जिसका मतलब शायद अगले पार्ट में आलिया पवन अस्त्र संभाले। शायद इसलिए गाने में तू है हवा का झोंका मैं आग हूं वाली लाइन का प्रयोग किया गया है।
थ्योरी- 2
फिल्म के एक सीन में शिवा ने जब गुरूजी यानि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से पूछा, कि मेरी मां यानि अमृता की मौत कैसे हुई थी। तो अमिताभ ने उसे जवाब देते हुए कहा, कि मैं इस बारे में नहीं जानता कि उनकी मौत कैसे हुई। इसक मतलब यह हो सकता है कि गुरू जी को ऐसे कई सारे राज के बारे में पता है जिन्हें वो नहीं बता रहे है।
थ्योरी- 3
फिल्म के एक सीन में यह भी दिखाया गया है जिसमें गुरू जी यह कहते है कि ब्रह्मास्त्र में अमृता मेरी बहुत अच्छी मित्र थी। इसका मतलब यह हो सकता है कि गुरूजी अमृता को पसंद करते थे। लेकिन अमृत देव को पसंद करती थी। शायद इस बात का खुलासा भी पार्ट टू में देखने को मिले। साथ ही फिल्म एक शब्द कर्तव्य का कई बार इस्तेमाल हुआ है।
जिस सीन में जब गुरूजी रणबीर को देव और अमृता के बारे में बता रहे थे। तब उन्होंने बताया, कि देव ने जुनून के लिए लड़ाई की थी। जबकि अमृता ने कर्तव्य के लिए। ये तो हम सभी जानते है फिल्म में जुनून देव को अपना गुरू मानती है इसका अर्थ यह हो सकता है कि जुनून और शिवा एक-दूसरे के भाई- बहन हो। क्योंकि फिल्म में शिवा के पास अग्नि अस्त्र है जो उसको देव से मिला है। और जूनुन के पास जलास्त्र है जो शायद अमृता से मिला है।
थ्योरी- 4
इस फिल्म में खिड़की से नीचे गिरने से पहले शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) ने यह कहा थी, कि मैं कभी नहीं हारता । इसका एक अर्थ यह भी हो सकता है कि पार्ट टू में शाहरूख खान फिर से नजर आए।
थ्योरी- 5
फिल्म में ईशा का किरदार बहुत रहस्यों से भरा हुआ है। फिल्म में शिवा का हाथ पकड़ने से उसकी आग की शक्तियां तेज हो जाती है। फिल्म में ईशा का किरदार भी कुछ ऐसा ही अहम है। वरना जब अनीश यानि नागार्जुन ने ब्रह्मास्त्र का एक हिस्सा शिवा नहीं बल्कि ईशा के हाथों में क्यों दिया।
थ्योरी- 6
ईशा का कुछ गहरा कनेक्शन अमृता के साथ भी हो सकता है क्योंकि एक सीन में दीपिका यानि अमृता ने जो अंगूठी पहन रखी है। वही अंगूठी ईशा ने भी पहनी हुई है। ऐसा भी संभव है कि फिल्म के अगले हिस्से में ईशा की कुछ शक्तियों को दिखाया जाए।