फिल्म साइन करने से पहले मेकर्स के सामने ऐसी शर्ते रखतीं हैं बॉलीवुड की ये 5 हिरोइंस
बॉलीवुड में एक समय था जब पुरुष और महिला कलाकारों में भेदभाव किया जाता था। कई बार महिला कलाकारों को पुरुष कलाकारों से कम फीस दी जाती थी। बहुत सी अभिनेत्रियों ने इस बात को कई जगह इंटरव्यू आदि में बताया है। लेकिन समय बदलने के साथ अब ट्रेंड बदल चुका है।
कई अभिनेत्रियों ने अपनी अच्छी एक्टिंग के दम पर यह तय किया है कि वे पुरुष कलाकारों से कम पैसे नहीं लेंगी। कई अभिनेत्रियां तो अब कई बड़े पुरुष कलाकारों से अधिक पैसे भी लेती हैं। इसके अलावा टॉप की ये हीरोइंस फिल्म साइन करते हुए मेकर्स के सामने कुछ शर्तें भी रखती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही कुछ टॉप की एक्ट्रेसेज द्वारा रखी जाने वाली शर्तों के बारे में बताएंगे।
1.) सनी लियोन (Sunny Leone):
सनी लियोन अपने बिंदास और बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर हैं। फिल्मों में इंटिमेट सीन्स को फिल्माने से भी उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। फिर भी फिल्म साइन करते वक्त सनी निर्माताओं के सामने शर्त रखती हैं। सनी की शर्त होती है कि वे फिल्म में लिप-लॉक के सीन्स नहीं करेंगी।
2.) करीना कपूर (Kareena Kapoor):
करीना कपूर अपने बबली और कूल अंदाज के लिए जानी जाती हैं। करीना ने फिल्मों में कई बोल्ड सीन्स भी दिए हैं। लेकिन वे सभी सीन्स शादी के पहले के थे। छोटे नवाब सैफ अली खान से शादी के बाद से करीना मेकर्स के सामने यही एक शर्त रखती हैं कि वे फिल्म में बोल्ड सीन्स और किसिंग सीन्स नहीं करेंगी।
3.) प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra):
प्रियंका चोपड़ा मॉडलिंग से एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखा था। सबको मालूम है कि प्रियंका ने मिस वर्ल्ड का टाइटल जीता था। तब से अब तक प्रियंका एक लंबा सफर तय कर चुकी हैं। अब तो प्रियंका हॉलीवुड तक पहुंच गई हैं और वहां भी अपनी एक्टिंग के झंडे गाड़ रही हैं।
अपने करियर के शुरुआती दिनों में प्रियंका फिल्मों में खूब बोल्ड और न्यूड सीन्स किया करती थीं। लेकिन अब प्रियंका फिल्म साइन करने से पहले ही मेकर्स के सामने ये शर्त रख देती हैं कि वे फिल्म में किसी तरह का कोई न्यूड सीन नहीं करेंगी।
4.) सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)
सोनाक्षी ने अपने कैरियर की शुरुआत बड़े ही दबंग अंदाज में की थी। दबंग में सलमान खान के साथ फिल्मी करियर शुरू करने वाली सोनाक्षी ने उसके बाद भी लुटेरा जैसी फिल्म की थी। लेकिन पिछले काफी समय से उन्होंने एक बड़ी हिट नहीं दी है।
हालांकि इसके बाद भी दबंग गर्ल के तेवर में कोई कमी नहीं आई है। फिल्में अभी भी सोनाक्षी अपनी मर्जी पर ही करती हैं। फिल्म साइन करने से पहले सोनाक्षी की शर्त होती है कि वे फिल्म में किसिंग सीन नहीं देंगी।
5.) कंगना रनौत (Kangana Ranaut):
कंगना ने अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाई है। कंगना में बहुत दिनों बाद बॉलीवुड को एक ऐसी अदाकारा मिली थी जो अपने दम पर बिना किसी हीरो के भी, अच्छी कहानी और अपनी एक्टिंग के दम पर फिल्म को हिट करा सकती है।
कंगना की भी कुछ शर्तें होती हैं जो वो फिल्म साइन करने से पहले मेकर्स के सामने रख देती हैं। इसमें सबसे प्रमुख शर्त होती है कि उन्हें अपनी पूरी फीस फिल्म रिलीज से पहले चाहिए। यदि फिल्म को बनाने वाले कंगना की बात नहीं मानते हैं तो कंगना फिल्म साइन करने से मना कर देती हैं।