EntertainmentNews

भूल भुलैया 3 समेत इन फिल्मों के लिए हो जाइए तैयार, फिल्मेकमर्स ने की अनाउंसमेंट

फिल्म “भूल भुलैया 2” ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म के साथ फिल्म “धाकड़” भी रिलीज हुई थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई है।

Advertisement

फिल्म भूल भुलैया 2 अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल है और यह फिल्म ऑडियंस द्वारा काफी ज्यादा पसंद की जा रही है।

अभी हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर्स भूषण कुमार और मुराद खेतानी ने पिंकविला के साथ खास बातचीत के दौरान यह साफ कर दिया है कि वह आने वाले सालों में इस फिल्म का सीक्वल लाएंगे।

Advertisement

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यह भी बताया कि वह इन प्रोजेक्ट्स के अलावा और भी कई सारे फिल्मों के सीक्वल बहुत ही जल्द बॉक्स ऑफिस पर लाने वाले हैं।

भूल भुलैया 2 के अलावा कबीर सिंह और आशिकी 2 जैसी फिल्मों के अगले पार्ट को लेकर हो रही प्लानिंग 

टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार से बातचीत करने पर पता चला की वह फिल्म कबीर सिंह की सफलता से काफी ज्यादा प्रभावित हैं और वह फिल्म के सेकेंड पार्ट को अलग कहानी और अलग स्टारकास्ट के साथ दर्शकों के सामने पेश करने वाले हैं।

इस फिल्म के अलावा फिल्म निर्माता आशिकी 3 बनाने का भी विचार कर रहे हैं। बता दें फिल्म आशिकी के दोनों पार्ट दर्शकों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किए गए थे, फिल्म आशिकी में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल की केमिस्ट्री लोगों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद की गई थी।

Advertisement

इसके बाद फिल्म के सेकंड पार्ट में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय की केमिस्ट्री भी बहुत ही अच्छी लगी थी, वहीँ इस फिल्म का म्यूजिक काफी लोकप्रिय हुआ था।

स्टोरी लाइन पर किया जाएगा सबसे ज्यादा काम

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी साफ कहा है कि वह इन सभी फिल्मों के सीक्वल डिफरेंट स्टोरीलाइन और डिफरेंट स्टारकास्ट के साथ सिल्वर स्क्रीन पर लाने की कोशिश करेंगे ताकि दर्शकों को यह फिल्में देखते वक्त बिल्कुल भी बोरियत फील ना हो।

इसके साथ ही साथ वह इन फिल्मों की स्टार कास्ट को फाइनल करने से पहले, इन सभी की कहानी पर बहुत ज्यादा काम करने वाले हैं।

Advertisement

यह भी बताया जा रहा है कि इन फिल्मों के अलावा टी-सीरीज के प्रोड्यूसर्स और भी कई सारी फिल्मों के सीक्वल को बॉलीवुड इंडस्ट्री के सामने रखने जा रहे हैं। लेकिन ये सब सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर हिट होंगे या नहीं, यह तो आने वाला समय ही बताया।

Advertisement

Related Articles

Back to top button