EntertainmentFeature

फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए अपना सरनेम बदलने वाले 8 स्टार्स

बॉलीवुड में अपनी किस्मत को आजमाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते है। कोई अपना नाम बदलता है तो को अपना सरनेम। और बॉलीवुड में तो कई ऐसे टैलेंटेड स्टार्स देखने को मिले है जिनके पास प्रतिभा की कोई कमी नहीं थी। लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था। दरअसल इंडस्ट्री में ज्यादा काम ना मिलने के कारण ये गुमनाम हो गए। हालांकि इंडस्ट्री में ऐसे स्टार्स भी है जिन्होंने अपना नाम या सरनेम बदलकर अपनी किस्मत को चमका लिया। तो आइए एक नजर उन स्टार्स पर डालते हैं,जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में नाम बनाने के लिए अपना सरनेम बदला लिया।

Advertisement

 1- कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म भूल भुलैया 2 के कारण सुर्खियों में छाए हुए है। हालांकि इस अभिनेता के बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे कि उनका असली नाम क्या है?जी हां, फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले इन्होंने अपना सरनेम बदल दिया था। इनका असली नाम कार्तिक तिवारी है।

 2- सनी लियोन

अभिनेत्री सनी लियोन को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है हालांकि उनके बारे बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि उनका असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। लेकिन केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उनको सनी लियोन के नाम से ही पहचाना जाता है।

Advertisement

3- अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बारे बहुत कम लोग यह जानते होंगे। कि फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले उनका नाम इंकिलाब श्रीवास्तव था। वैसे तो लोग उनको  शहंशाह , बिग बी कहते हैं लेकिन उनके परिवार वाले उन्हें असली नाम इंकिलाब श्रीवास्तव कह कर बुलाते हैं।

4- श्रीदेवी

हिंदी सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार का टैग लेने वाली दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi ) का असली नाम श्री अम्मा येंगर अय्यपन था। महज 4 साल की कम उम्र में इन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। बता दे कि चांदनी फिल्म को लेकर एक किस्सा बहुत प्रसिद्ध है जब यशराज बैनर अपने बुरे वक्त से गुजर रहा था। उनकी सारी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थी। तब उन्होंने श्रीदेवी को लेकर फिल्म चांदनी बनाई थी। और इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस फिल्म के गाने चांदनी ओ मेरी चांदनी को श्रीदेवी ने अपनी आवाज़ भी दी थी।

5- अक्षय कुमार

वर्तमान में अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेता माने जाते है। फिल्म इंडस्ट्री में आने पहले इस अभिनेता ने भी अपना नाम बदला था इनका असली नाम राजीव हरी ओम भाटिया है। ये एक मशहूर अभिनेता होने के साथ-साथ निर्माता भी है साथ ही इनको मार्शल आर्टस में भी महारत हासिल है। लोग इनकों प्यार से अक्की भी कहते है।

Advertisement

6-  मल्लिका शेरावत

मल्लिका शेरावत, बॉलीवुड की सबसे बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक है। मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है। इनका जन्म एक जाट परिवार में हुआ था। सबसे ज्यादा दिलचस्प बात ये है कि ये अभिनेत्री अपने नाम के आगे अपने पिता की जगह अपनी मां का सरनेम लगाती है।

7- दिलीप कुमार

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े स्टार और इन्फ्लूएंसर माने जाते है। लेकिन इनके कई नाम थे। कोई इनको भारत का पहला मेथड अभिनेता कहता तो कोई ट्रैजिडी किंग। लेकिन ये इनके असली नाम नहीं थे। दरअसल फिल्म इंडस्ट्री में आऩे से पहले दिलीप कुमार ने अपना नाम बदल लिया था। इस दिवंगत सुपरस्टार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था।

8- कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ ऐसी अभिनेत्री है जो अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन कैटरीना के बारे में ये बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि बॉलीवुड में आने से पहले कैटरीना ने अपना नाम बदल लिया था। एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना ने कहा था कि उनका असली नाम कैटरीना टरकोटे हैं.और कैटरीना की मां का सरनेम टरकोटे है।लेकिन जब अभिनेत्री ने अपना नाम बदला तो अपने पिता का सरनेम यूज किया, जो कैफ है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button