EntertainmentFeature

बर्थडे स्पेशल : परेश रावल के जीवन से जुड़ी 7 बातें जो शायद आपको पता न हों, बैंक में नौकरी से लेकर बॉलीवुड तक का सफर

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार परेश रावल (Paresh Rawal) आज (30 मई) अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में ढेरों किरदार निभाए और उनमें से कुछ तो आज भी लोगों को प्रभावित कर रहे हैं। इस एक्टर ने विलेन से लेकर कॉमेडी तक में लोगों को अपना दीवाना बनाया है।

Advertisement

बॉलीवुड के अलावा इन्होंने राजनीती में भी शिकरत की। इनके जीवन से जुड़ी कई ऐसे बाते हैं जो शायद आपको मालूम न हों। उन्हीं में से कुछ दिलचस्प बातों को हम आपके लिए अपने इस आर्टिकल में लेकर आये हैं।

परेश रावल के जीवन से जुड़े इन 7 तथ्यों से आप होंगे अनजान

1. भाईदास ऑडिटोरियम में नियमित रूप से परफॉर्म करते थे

इंडस्ट्री में आने से पहले परेश रावल एनएम कॉलेज के अलावा भाईदास ऑडिटोरियम में रेगुलर परफॉर्मर थे। साथ ही, यह एक्टर एक महान थिएटर कलाकार है और उनका सबसे लोकप्रिय थिएटर प्ले डलास, लोकल पल्स में ‘डियर फादर’ है।

Advertisement

2. परेश रावल ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा में की है नौकरी

आप में से काफी कम लोगों को ही पता होगा कि एक्टिंग में करियर बनाने से पहले इस कलाकार ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा में नौकरी की थी। बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और एक्टिंग में रुचि विकसित की, और इसे करियर के रूप में आगे बढ़ाने का फैसला किया।

3. परेश रावल ने मिस इंडिया से रचाई शादी

1979 में परेश ने स्वरूप संपत से शादी की, जिन्हें मिस इंडिया 1979 के खिताब से नवाजा गया था। इस जोड़े को एक-दूसरे से प्यार हो गया और लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद, उन्होंने शादी करने का फैसला किया।

4. कॉमेडी से पहले विलेन के किरदार निभाए थे

हाल के समय में ज्यादातर लोग परेश रावल के कॉमेडी किरदार के बारे में ही जिक्र करते हैं। हालाँकि इस एक्टर ने काफी लम्बे समय तक अपने करियर में नेगेटिव यानी विलेन का किरदार निभाया और इस दौरान कई यादगार किरदार निभाए।

Advertisement

5. अक्षय कुमार के साथ 20 फिल्मों में किया काम

बॉलीवुड में ऐसी कई जोड़ियां रही, जिन्होंने साथ में काफी काम किया है। ऐसी ही जोड़ी इनकी और अक्षय कुमार की है। इन दोनों ने 20 फिल्मों में साथ में काम किया है। दोनों ने आखिरी बार 2012 में साथ में काम किया था।

6. दूरदर्शन के सीरियल्स में भी किया है काम

परेश रावल ने दूरदर्शन पर काम करते हुए सीरियल्स में भी काम किया है। उन्होंने 1984 से 1985 के बीच बनते बिगड़ते और चुनौती जैसे सीरियल्स में काम किया है।

7. परेश रावल बीजेपी की तरफ से लोकसभा सदस्य भी रहे

एक्टिंग के अलावा परेश रावल राजनीती में भी दिखाई दिए। वह अहमदाबाद पूर्व निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए 2014 से 2019 के बीच बीजीपी की तरफ से लोकसभा के सदस्य रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button