EntertainmentFeature

बॉलीवुड के इन 6 हार्टब्रेक सीन ने लोगों को रोने पर कर दिया था मजबूर

फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहां पर स्टोरीज को बहुत ही बेहतरीन तरीके से परदे पर दिखाया जाता है। मूवीज का थीम रोमांटिक हो या फिर हार्टब्रेक, इन सभी की स्टोरी दर्शको को हसीन ख्वाबों की दुनिया में ले जाती है, जहां से वो चाहकर भी नही निकल पाते हैं।

Advertisement

इन फिल्मों के कुछ सीन लोगों को खूब पसंद हैं, वही इन फिल्मों के कुछ सीन लोगों को एक दम रोने पर मजबूर कर डालते हैं। बॉलीवुड में कई सारी ऐसी फिल्में बनी हुई हैं जिनके सीन आज भी लोगों को अन्दर तक हिला कर रख देते हैं।

अपने इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ हार्टब्रेक सीन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने लोगों को भावुक कर दिया।

Advertisement

इन 6 फिल्मों के हार्टब्रेक सीन को देखकर लोग हुए भावुक

न्यूयॉर्क

इस फिल्म में जॉन अब्राहम, नील नितिन मुकेश और कैटरीना कैफ को मुख्य भूमिका में देखा गया था। इस फिल्म में नील नितिन मुकेश को कैटरीना कैफ से एक तरफा प्यार हो जाता है।

फिल्म के एक सीन में जब नील कई सालों के बाद कैटरीना को देखते हैं और उस समय वह पूरी तरह निशब्द हो जाते हैं। बैकग्राउंड में चल रहा गाना ‘तूने जो न कहा’ सबको भावुक कर देता है।

अजब प्रेम की गजब कहानी

फिल्म में प्रेम जेनी को इंप्रेस करने के लिए आसमां से लेकर जमीन एक कर देता है। लेकिन जब उसे पता चलता है कि जेनी किसी और से प्यार करती है, तब प्रेम की हालत केवल आतिफ असलम के गाए गए गाने से ही लोगों को समझ में आती है।

Advertisement

ये जवानी है दीवानी

प्यार एक बहुत ही खूबसूरत फीलिंग है और हर कोई इतना लकी नही होता कि उसकी किस्मत में भी ये फीलिंग्स लिखी ही हो। फिल्म में जब आठ सालों के इन्तजार के बाद दीपिका पादुकोण अपनी फीलिंग्स रणबीर कपूर के सामने बयां करती हैं तो यह सीन काफी इमोशनल होता है।

कुछ कुछ होता है

शाहरुख खान की इस फिल्म में दोस्ती और प्यार को बहुत ही बेहतरीन तरीके से पेश किया गया था। इस फिल्म के एक सीन जब शाहरुख काजोल को रानी मुखर्जी के प्रति अपने मन में पल रहे प्यार के बारे में बताता है तो काजोल का दिल टूट हो जाता है और बैकग्राउंड में तुझे याद न आई सॉन्ग तो लोगों को फूटफूट कर रोने पर मजबूर कर देता है।

कल हो न हो

शाहरुख खान की यह फिल्म देखकर शायद की कोई इंसान होगा जो कि अपने आंसू रोक पाया होगा। इस फिल्म में शाहरुख के जीवन जीने के मंत्र लोगों को खूब पसंद आते हैं। हालाँकि फिल्म के अंत में शाहरुख का डेथबेड वाला सीन सबको खूब रुलाता है।

Advertisement

ए दिल है मुश्किल

अगर आपका कभी भी दिल टूटा है तो आपने जरूर ही इस फिल्म का चन्ना मेरेया सॉन्ग सुना  होगा। फिल्म में जब रणबीर अनुष्का को फवाद खान की दुल्हन बने हुए देखते हैं तो काफी भावुक हो जाते हैं और अपना दर्द गाकर सुनाते हैं।

Advertisement

Related Articles

Back to top button