EntertainmentFeature

5 ऑनस्क्रीन दोस्त जो खुद के किरदार पर फिल्म के हक़दार हैं

बॉलीवुड में अब तक ढेर सारी फ़िल्में देखने को मिली हैं। हर फिल्म में एक मुख्य किरदार होता है और फिर उससे जुड़े लोग होते हैं। वैसे तो मुख्य किरदार को ही ज्यादातर फिल्मों में सराहा जाता है लेकिन हमें कई फिल्मों में देखा है कि सहायक किरदारों को ही भरपूर सराहना मिलती है।  कई फिल्मों में मुख्य किरदार के दोस्त के रूप में नजर आने वाले किरदार को भी खूब सराहा गया है।

Advertisement

ऐसी कई फ़िल्में हैं, जिनमें ऑनस्क्रीन दोस्त को काफी पसंद किया गया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 ऑनस्क्रीन दोस्ती वाले किरदारों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो खुद पर एक फिल्म बनने के हक़दार हैं।

इन 5 ऑनस्क्रीन दोस्तों वाले किरदारों पर बननी चाहिए फिल्म

1. सर्किट (मुन्ना भाई एमबीबीएस) ने मुन्ना भाई के दोस्त के रूप में उम्दा काम किया था

साल 2003 में रिलीज हुई मुन्ना भाई एमबीबीएस को बॉलीवुड में जबरदस्त सफलता मिली थी। इस फिल्म में मुन्ना भाई का किरदार संजय दत्त ने निभाया था। वहीँ उनके दोस्त के रूप में यानि सर्किट की भूमिका अरशद वारसी ने निभाई थी।

Advertisement

अरशद ने अपनी एक्टिंग से खुद के किरदार को बहुत ही दिलचस्प बना दिया। यह किरदार काफी मजेदार था और इस पर एक अलग फिल्म बनाना कोई बुरा आईडिया नहीं होगा।

2. राजू (3 इडियट्स)

3 इडियट्स को बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शामिल किया जाता है। इसमें तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई थी, जिसमें एक दोस्त का नाम राजू होता है और उसका किरदार शरमन जोशी ने निभाया था।

इस फिल्म में राजू के घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं होती हैं। वहीँ पढ़ाई में भी वह कुछ खास नहीं होता है। राजू का किरदार कुछ ऐसा था, जिसके बारे में लोग और जानना चाहेंगे।

Advertisement

3. अदिति (ये जवानी है दीवानी)

ये जवानी है दीवानी भी दोस्तों के ऊपर बनाई गई फिल्म हैं, जिसमें कॉमेडी और रोमांस का तड़का भी है। इस फिल्म के मुख्य लीग में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण नजर आईं थी। वहीँ इन दोनों की दोस्त अदिति की भूमिका कल्कि कोचलिन ने निभाई थी।

फिल्म में अदिति का किरदार शुरू में बोल्ड और बिंदास दिखाया गया है लेकिन फिल्म के बीच में उनके किरदार में जबरदस्त बदलाव आता है। उनके किरदार में यह बदलाव क्यों आया और उन्होंने अपना अंदाज क्यों बदला इसका जवाब हमें फिल्म में नहीं मिलता। ऐसे में इस किरदार के ऊपर एक फिल्म बननी चाहिए, जो सारी चीजों को समझने के लिए आसान हो।

4. पप्पी (तनु वेड्स मनु) जैसा दोस्त हम सभी चाहेंगे

साल 2011 में रिलीज हुई तनु वेड्स मनु में एक्टर के रूप में आर माधवन नजर आये थे। उनके दोस्त पप्पी के रूप में दीपक डोबरियाल ने जबरदस्त अभिनय किया था। इस फिल्म में पप्पी अपने दोस्त मनोज (आर माधवन) का हर परिस्थितियों में साथ देता है।

Advertisement

पप्पी का करैक्टर काफी मजाकिया और जबरदस्त होता है। ऐसे में अगर इस किरदार के ऊपर कोई फिल्म बने तो निश्चित रूप से सभी देखना चाहेंगे।

5. वीना (शर्माजी नमकीन)

शर्मा जी नमकीन को ऋषि कपूर की अंतिम फिल्म के रूप में चर्चा मिली। इस फिल्म में शर्मा जी का किरदार अहम होता है लेकिन उन्हें पूरे फिल्म में वानी का समर्थन भी मिलता है। फिल्म में वानी की भूमिका जूही चावला ने निभाई है। जो खुद एक बुटीक की मालकिन है और लोगों से घिरे हुए रहना पसंद करती है।

वीना का किरदार भी काफी दिलचस्प होता है। ऐसे में हम सभी एक फिल्म इस किरदार के रूप में देखना चाहेंगे, जहाँ हमें उन्हें बेहतर रूप से जानने का मौका मिले।

Advertisement

 

Advertisement

Related Articles

Back to top button