वो 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जिनकी महंगी कारों की कीमत आपको कर देगी हैरान
बॉलीवुड एक्ट्रेस के फैशन सेंस, उनकी खूबसूरती, उनके फ़िल्मी करियर और तो और उनकी पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा है इसकी बातें आये दिन होती ही रहती है। आज की स्टोरी में हम एक्ट्रेसेस की फिल्मी ज़िन्दगी या उनके स्टाइलिश ड्रेसिंग, अफेयर्स वगैरह पर गॉसिप नहीं करेंगे बल्कि आज बात होगी बॉलीवुड की हीरोइन्स के कार कलेक्शंस पर।
कई एक्ट्रेस हैं जिन्हें महंगी कारों का शौक है और उनके पास एक से बढ़कर एक कारें भी हैं। हालाँकि, आप में से काफी लोगों को उनकी कीमत का अंदाजा नहीं होगा। ऐसे में इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 5 एक्ट्रेस की महंगी कारों की कीमत का खुलासा करने जा रहे हैं।
ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं महंगी कारों की मालकिन
1. प्रियंका चोपड़ा
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के पास रोल्स रॉयस गाड़ी है, जिसकी कीमत 5.65 करोड़ रुपए है। आपको बता दे, इस गाड़ी में ट्विन टर्बो V12 इंजन है जिसकी हॉर्स पावर 563 bhp है। एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने कहा था कि उन्हें रिक्लाइनर सीटें बहुत पसंद हैं। और कार में उन्हें कंफर्टेबल माहौल चाहिए।
2. मल्लिका शेरावत
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत भले ही पिछले कुछ वक्त से सिल्वर स्क्रीन पर नजर न आ रही हों, लेकिन वो कांन्स में हमेशा शिरकत करती हैं। दरअसल, कई लोगों को मल्लिका की रेड कार्पेट वॉक पसंद आती है। आपको बता दें, पेरिस में वो अपने बॉयफ्रेंड सिरिल औक्सेनफैंस, जो कि पेश से एक फ्रेंच बिजनेसमैन है, उनके साथ रह रही हैं। एक्ट्रेस के पास लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर है, जिसकी कीमत 5.01 करोड़ रुपए है।
3. दीपिका पादुकोण
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के पास Mercedes-Maybach S500 गाड़ी है। जिसकी कीमत 2.6 करोड़ रुपए है। इस गाड़ी में 4.7 लीटर का इंजन है जो सबसे ज्यादा 453 bhp पावर देता है। इस बेहतरीन जैसी के आलावा दीपिका के पास ऑडी क्यू7, ऑडी ए8 एल, मिनी कूपर कन्वर्टिबल और बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज सेडान भी मौजूद है।
4. कैटरीना कैफ
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के पास रेंज रोवर वोग गाड़ी है। इस गाड़ी की कीमत 2.37 करोड़ रुपए है। इस गाडी में 4.4 लीटर का SDV8 डीजल इंजन भी है। साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग भी है।
5. एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के पास भी महंगी कार है
श्री देवी की बेटी जाह्नवी कपूर सबसे यंग एक्ट्रेस है, लेकिन इनके पास Mercedes-Maybach S650 गाड़ी है। आपको बता दें, गाड़ी से ज्यादा इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर MH 02 FG 7666 सुर्ख़ियों में था, दरअसल, गाड़ी के लास्ट 4 डिजिट्स मां श्री देवी की कार के नंबर जैसे ही हैं। इस गाड़ी की कीमत 2 करोड़ रुपए है।