10 बॉलीवुड फिल्में, जिन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री द्वारा रीमेक बनाया गया
ये तो सभी लोग जानते है कि आज के समय में बॉलीवुड में साउथ फिल्मों की रीमेक का बोलबाला चल रहा है। बॉलीवुड में कई ऐसी हिट फिल्में है जो साउथ फिल्मों की रीमेक है। लेकिन क्या आप यह जानते है कि बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ सिनेमा में भी कई ऐसी सुपरहिट फिल्में है जो बॉलीवुड फिल्मों के रीमेक है।
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना है कि साउथ सिनेमा भी बॉलीवुड फिल्मों की कॉपी करता है। असल में साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में है जिनके रीमेक बनते आए है और आज तक बन रहे है। आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन से लेकर रणवीर सिंह की गली बॉय तक सभी फिल्मों के साउथ में रीमेक बन चुके है।
तो आइए आपको ऐसी दस बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताते है जिनका साउथ फिल्म इंडस्ट्री में रीमेक बनाया गया है।
1- थ्री इडियट्स- ननबन
अंग्रेजी उपन्यासकार चेतन भगत के मशहूर अंग्रेजी उपन्यास फाइव प्वांइट समवन पर आधारित फिल्म थ्री इडियट्स हर पहलू से एक सर्वश्रेष्ठ फिल्म मानी जाती है। जो दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को फिर से तेलुगु में ननबन नाम से रीमेक बनाया गया है। जिसमें आमिर खान की भूमिका को साउथ के अभिनेता विजय ने निभाया है।
2- अंधाधुन- मेस्ट्रो, भ्रमं, अंधागन
श्रीराम राघवन के द्वारा निर्देशित 2018 की ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर फिल्म अंधाधुन को ओरिजिनली हिंदी में बनाया गया था। इस फिल्म को सभी क्रिटिक्स और सभी प्रशंसकों द्वारा काफी लोकप्रियता मिली थी। जिसके बाद इस फिल्म का साल 20121 में तेलुगु में मेस्ट्रो, मलयालम में भ्रमं और अब इसको तमिल में अंधागन के नाम से रीमेक बनाया गया है।
3- पिंक- नेरकोंडा पारवई, वकील साब
अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित साल 2016 में रिलीज हुई थ्रिलर फिल्म पिंक में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने वकील की भूमिका निभाई है। यह फिल्म बेहतरीन फिल्मों में से मानी जाती है। यह फिल्म दर्शकों के बेहद पसंद आई थी। साल 2019 में इस फिल्म को तमिल में नेरकोंडा पारवई और 2021 में तेलुगु में वकील साब के नाम से रीमेक बनाया गया है।
4- कहानी- अनामिका
सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी 2012 में रिलीज हुई थ्रिलर ड्रामा फिल्म कहानी में विद्या बालन (Vidya Balan) की परफॉर्मेंस उनकी बेहतरीन भूमिकाओं में मानी जाती है। कहानी फिल्म का दोबारा तेलुगु में रीमेक बनाया गया। जिसका नाम अनामिका था और विद्या बालन की भूमिका में नयनतारा दिखाई दी है।
5- जॉली एलएलबी- मणिथन
सुभाष कपूर (Subhash Kapoor) द्वारा निर्देशित ब्लैक कॉमेडी फिल्म जॉली एलएलबी साल 1999 में एक सच्ची घटित हिट एंड रन केस और प्रियदर्शिनी मट्टू मामले के एक छोटे से संदर्भ पर आधारित है। साल 2016 में इस फिल्म का भी तमिल सिनेमा में मणिथन नाम से रीमेक बनाया गया है।
6- जब वी मेट- कनदेन काढले
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म जब वी मेट (Jab We Met) साल 2007 में रिलीज हुई थी। यह उस समय की टॉप ग्रोसिंग फिल्म बनी थी। यह एक हिंदी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। साल 2009 में इस फिल्म को तमिल में कनदेन काढले नाम से रीमेक बनाया गया। जिसमें अभिनेता भारत आउट और अभिनेत्री तमन्ना मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
7- अ वेडनसडे – उननैपोल ओरुवन, ईनाडु
2008 में रिलीज हुई थ्रिलर फिल्म अ वेडनसडे का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है। अगले ही वर्ष 2009 में तमिल और तेलुगु में उननैपोल ओरुवन और ईनाडु नाम से रीमेक बनाया गया है। इसके दोनों ही वर्जन में अभिनेता कमल हासन दिखाई दिए है।
8- प्यार का पंचनामा 2- ग्रीन सिग्नल
सुपरस्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने फिल्म प्यार का पंचनामा फिल्म से ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी रिलीज हो चुका है। इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी लोगों को खूब पसंद आया था। यह फिल्म कए ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। साल 2014 में इस फिल्म का तेलुगु में ग्रीन सिग्नल नाम से रीमेक बनाया है।
9- तुम्हारी सुलू- काटरीन मोझी
सुरेश त्रिवेणी के द्वारा निर्देशित फिल्म तुम्हारी सुलु साल 2017 में रिलीज हुई एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इसमें अभिनेत्री विद्या बालन मुख्य भूमिका में नजर आई थी। उसके बाद 2018 में तमिल सिनेमा में फिल्म को काटरीन मोझी के नाम से रीमेक बनाया गया। तमिल फिल्म में विद्या बालन की भूमिका में अभिनेत्री ज्योतिका नजर आई थी।
10- देली बैली – सेट्टई
अभिनय देव के निर्देशन में बनी साल 2011 में रिलीज हुए एक्शन कॉमेडी फिल्म देली बैली में इमरान खान अहम भूमिका में नजर आए थे। दर्शकों को यह बेहतरीन फिल्म खूब पसंद आई थी और फिर साल 2013 में देली बैली फिल्म को तमिल में सेट्टई नाम से रीमेक किया गया।