EntertainmentFeatureMovies

महेश बाबू की वो सात फिल्में जो कमाई के मामले में 100 करोड़ क्लब में हो चुकी हैं शामिल

महेश बाबू (Mahesh Babu) को भले ही अभी हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े हुए बयान को लेकर काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था, लेकिन उनके इस बयान का उनकी अभी हाल ही में हुई रिलीज फिल्म ‘Sarkaru Vaari Paata’ पर कोई भी असर नहीं पड़ा है।

Advertisement

इस फिल्म ने मात्र 3 दिनों में ही 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे महेश बाबू साउथ इंडस्ट्री के सबसे दमदार अभिनेता कहे जाते हैं और उनकी लगभग हर फिल्म बहुत ही आसानी से 100 करोड़ क्लब पार कर लेती है।

आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल के जरिए आपके सामने महेश बाबू की उन टॉप 7 फिल्मों के जिक्र करने जा रहे हैं जिन्होंने बहुत ही आसानी से 100 करोड़ क्लब में एंट्री बना ली थी।

Advertisement

महेश बाबू की इन 7 फिल्मों ने बनाई है 100 करोड़ क्लब में जगह

1. सरकारु वारी पाता (Sarkaru Vaari Paata)

महेश बाबू की 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली यह सातवीं  फिल्म है और 100 करोड़ क्लब में लगातार शामिल होने वाली यह उनकी चौथी फिल्म है।

यह फिल्म भी कमाई के मामले में काफी चर्चा में चल रही है और उम्मीद है कि 200 करोड़ के आंकड़े को भी पा सकती है।

2. डुकुडु (Dookudu) 100 करोड़ के क्लब में महेश बाबू की पहली फिल्म थी

यह फिल्म महेश बाबू के करियर की 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म है। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद की गई थी।

Advertisement

रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म ने कुल 131 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म में महेश के साथ सामंथा प्रभु भी नजर आईं थी।

3. श्रीमंतुडु (Srimanthudu)

महेश बाबू की इस फिल्म ने अभिनेता को तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना कर दी थी, इस फिल्म ने कुल 141 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।

इस फिल्म के जरिए अभिनेता को तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री का हैंडसम हंक कहा जाने लगा था।

Advertisement

4. स्पाइडर (Spyder) को महेश बाबू की सफलतम फिल्मों में शुमार किया जाता है

ए आर मुर्गुदास के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बेस्ट थ्रिलर फिल्म मानी जाती है। इस फिल्म में महेश बाबू ने अपनी एक्टिंग से सबको हैरान कर दिया था।

इस फिल्म का हिंदी वर्जन भी काफी ज्यादा हिट हुआ था। इस फिल्म में एक्टर के अपोजिट रोल में रकुल प्रीत नजर आईं थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।

5. भारत इनु नेनु (bharat enu nenu)

महेश बाबू के करियर की यह फिल्म सबसे ज्यादा ब्लॉकबस्टर मानी जाती है। फिल्म ने एक्टर को को सिर्फ तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा स्टार ही नहीं बनाया बल्कि उनको पूरे देश में फेमस कर दिया था।

Advertisement

फिल्म में उन्होंने एक मुख्यमंत्री का किरदार निभा कर सबको हैरत में डाल दिया था। फिल्म में उनके अपोजिट में कियारा आडवाणी को देखा गया था। इस फिल्म ने 185 करोड़ का कलेक्शन किया था।

6. महर्षि (maharshi)

महर्षि फिल्म भी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्म मानी जाती है। फिल्म में उनका एक्शन दर्शको को बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया था फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 170 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

7. सरिलरु नीकेवरु (Sarileru Neekevvaru)

महेश बाबू की इस फिल्म में एक्शन के अलावा कॉमेडी का तड़का भी दर्शकों को बहुत ही ज्यादा पसंद आया था। इस फिल्म ने ना सिर्फ तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में बल्कि हिंदी फिल्मी सिनेमा में भी खूब कमाई की थी।

Advertisement
Advertisement
Back to top button