साउथ इंडस्ट्री के 6 स्टार कलाकार जिन्होंने टीवी से अपने करियर की शुरुआत

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सफल अभिनेता या अभिनेत्री बनना आसान नहीं है। साउथ में भी सफल अभिनेता या अभिनेत्री बनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती हैं। कोई सी भी इंडस्ट्री हो बहुत से ऐसे कलाकार देखने को मिल जाएंगे जिन्होंने टीवी से शुरुआत करते हुए बड़े परदे पर अपना अलग मुकाम बनाया है।
तो आज हम आपको साउथ के ऐसे 7 कलाकारों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टीवी से की और बाद में बड़े परदे पर अपना नाम बनाया।
1. नयनतारा
साउथ अभिनेत्री नयनतारा की गिनती साउथ की टॉप अभिनेत्रियों में की जाती है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर टीवी होस्ट ‘चमायाम’ से किया था। कहा जाता है की इसी दौरान साल 2002 में उन्हें अपनी डेब्यू फिल्म ‘मनसिनक्कारे’ के लिए चुना गया था। इसके बाद से वह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो गोल्ड, इराइवन, जवान, गॉडफादर और कनेक्ट में काम कर रही है।
2. विजय सेतुपति
इस लिस्ट में विजय सेतुपति भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। वो 2006 में सबसे पहले ‘पेन’ नाम के टीवी शो में दिखाई दिए थे। इसके बाद वो ‘नालया इयाकुनारो’ नाम के टीवी शो में भी दिखाई दिए थे जो कालिंगर टीवी पर ऑन एयर हुआ था। उन्होंने बतौर लीड हीरो 2010 में आयी फिल्म थेनमेरकु परुवाकात्रु से डेब्यू किया था। वो सुपर डीलक्स, विक्रम वेधा, विक्रम और काथुवाकुला रेंदु काधली में नाजा आये थे। वहीं उनकी आने वाली फिल्मों की बात की जाये तो वो मामनिथन, मैरी क्रिसमस, मुम्बईकर में काम कर रहे है।
3. साई पल्लवी
टीवी से बड़े परदे तक सफर करने वाली साउथ कलाकारों की इस लिस्ट में साई पल्लवी भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गयी है। उन्होंने 2008 में टीवी रियलिटी शो ‘उगेल यार अदुथा प्रभु देवा’ और 2009 में हिस्सा लिया था। इसके बाद उन्होंने बतौर लीड अभिनेत्री 2009 में आयी फिल्म प्रेमम से डेब्यू किया था। इसके बाद वो कई तेलुगू , तमिल और मलयालम फिल्मों में काम करते हुए साउथ इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है।
4. सिवाकार्तिकेयन
सिवाकार्तिकेयन ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो कलक्का पोवाथु यारू सीजन 3 से बतौर स्टैंड अप कॉमेडियन शुरू की थी। इसके बाद उन्होंने 2012 में आयी तमिल फिल्म मरीना से डेब्यू किया था। इसके बाद वो केडी बिल्ला किलादी रंग, डॉन, डॉक्टर रेमो जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उनके आने वाली फिल्मों की बात की जाए तो वो प्रिंस, अयालान और मावीराण में काम कर रहे है।
5. आर. माधवन
आर. माधवन की गिनती हिंदी सिनेमा के साथ-साथ साउथ सिनेमा में भी की जाती हैं। हालांकि, उन्होंने अपना करियर की शुरुआत टीवी सीरियल जैसे ‘सी हॉक’, ‘बनेगी अपनी बात’ और ‘घर जमाई’ से शुरू की थी। उन्होंने शांति शांति शांति, दम दम दम, राम जी लंदन वाले, रंग दे बसंती, 3 इडियट्स, रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट में काम किया है।
6. यश
केजीएफ स्टार यश ने भी अपने अभिनय करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘नंदा गोकुला’ से की थी। इसके अलावा वो ‘मालेबिल्लु मुक्ता’ और ‘प्रीति इल्लादा मेले’ जैसे सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं। केजीएफ 1 और 2 से ग्लोबली हिट हो चुके हैं।