तलाक की अफवाहों के बीच युजवेंद्र चहल ने तोड़ी अपनी चुप्पी, जानें क्रिकेटर ने क्या कहा

स्टार भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों सुर्खियों में चल रहे है अपने क्रिकेट को लेकर नहीं बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर चल रहे है। दरअसल इंस्टाग्राम पर उनके एक पोस्ट के कारण उनके फैन्स को ऐसा लग रहा हैं कि इन दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा हैं लेकिन फिरकी गेंदबाज ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
सोशल मीडिया पर चहल और धनश्री के तलाक की खबरें ने आग पकड़ने का काम किया है। वहीं युजवेंद्र चहल ने फैंस से रिक्वेस्ट की है कि वे इस तरह की खबरों पर विश्वास ना करें ये सब बकवास की बातें है।
2020 में की थी शादी
दिसंबर 2020 में युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। धनश्री अक्सर अपनी और अपने पति चहल की फोटोज अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। ये कपल खेल जगत के सबसे पसंदीदा कपल्स में शुमार है।
वहीं इन दिनों दोनों के अलग होने की अफवाहें बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गयी। आपको बता दे इसकी शुरुआत तब हुई जब चहल ने एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट की जिसमें लिखा था, “न्यू लाइफ लोड हो रही है।” इसके बाद बाद उनकी कोरियोग्राफर पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम बायो से ‘चहल’ सरनेम को हटा दिया था। इस वजह से सोशल मीडिया पर फैंस को लगने लगा कि ये दोनों सच में अलग हो गए है।
This is kinda sad, but it is bound to happen to men who lacks frame. Why would a successful sportsperson, will marry a tiktok nachaniya?
Men must have frame and boundaries, and mustn't marry dancers, social bitches and attention wh°res.#chahal #CricketTwitter #tiktokNachaniya pic.twitter.com/noB4NCrBEl— Ameet (@raaz_ameet01) August 17, 2022
Advertisement
Who is #dhanashree??🤔
Ohh right, chahal's wife.
AdvertisementWhen u marry a tik tok girl..😂#dhanashreeverma #chahal #YuziChahal #YuzvendraChahal pic.twitter.com/NjMsTxJxWR
— ᴋᴀᴊᴀʟ_ᴛʜɪs_sɪᴅᴇ🦋 (@JUST_KAJAL_SONI) August 18, 2022
हालांकि गुरुवार को चहल ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी को तोड़ते हुए लिखा, “आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि हमारे रिश्ते को लेकर किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास मत कीजिये। कृपया इसे खत्म करने की कृपा कीजिये। सभी को प्यार और शुभकामनाएं।”
आपको बता दे कि धनश्री वर्मा पेशे से कोरियोग्राफर है और उनका एक यूट्यूब चैनल है जिस पर वो अपनी डांस की वीडियो डालती रहती है। इसके अलावा वह इंस्टाग्राम पर यूजी के साथ रील भी डालती है जिससे उनके फैंस का काफी मनोरंजन होता हैं।