ब्रह्मास्त्र में किसने निभाई है देव की भूमिका जिसका चेहरा फिल्म के दूसरे पार्ट में दिखेगा

डायरेक्टर अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1- शिवा 9 सितंबर को बड़े परदे पर रिलीज हुई थी और तबसे लेकर कमाई के मामलें में रिकॉर्ड बना रही है और चर्चा में बनी हुई है।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर ब्रह्मास्त्र में पहली बार बड़े पैमाने पर बॉलीवुड में वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है और इसके लिए फिल्म के मेकर्स ने पैसे पानी की तरह खर्चे है। इस फिल्म का बजट 400 करोड़ से ज्यादा का बताया जा रहा है।
ब्रह्मास्त्र में देव का किरदार हुआ था काफी मशहूर
इस फिल्म में आलिया-रणबीर (ईशा और शिवा) व शाहरुख खान (वैज्ञानिक मोहन भार्गव) के अलावा एक और किरदार काफी चर्चा बटोर रहा है। इस किरदार का नाम देव है। इस फिल्म में उन्हें एक शक्ति के रूप में दिखाया गया है। हालांकि ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1- शिवा में उनके चेहरे को अच्छे से नहीं दिखाया है। ये फिल्म के मेकर्स की एक चाल भी हो सकती हैं क्योंकि वो चाहते है कि दर्शकों को इसको लेकर उत्सुकता बनी रहे।
Now that #ShahRukhKhan's cameo (though it's more than that) in #Brahmastra is no longer a secret or spoiler, I wana say that it one of the USPs of the film. His wit, charm & charisma made everyone smile. He's in top form & audiences are surely in for a treat. #Vanarastra
— Monika Rawal (@monikarawal) September 14, 2022
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको बताने जा रहे कि ‘ब्रह्मास्त्र’ के दूसरे पार्ट में देव का किरदार कौन-सा अभिनेता निभाते हुए दिखाई दे सकता हैं। फिल्म ब्रह्मास्त्र में देव अग्नि शक्ति के रूप में नजर आ रहे हैं जिसकी ऊर्जा से शिवा की अग्नि की ताकत भी कमजोर पड़ जाती है। इसके अलावा देव को एक विशाल रूप की मूर्ति में दिखाया गया है। मूर्ति भगवान शिव से मिलती जुलती लग रही है।
देव की भूमिका के लिए करण जौहर दे चुके है हिंट
कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि देव की भूमिका रणवीर सिंह ने निभाई है। आपको बता दे कि करण जौहर ने बहुत पहले एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस तस्वीर में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, आमिर खान औरशाहरुख खान साथ में दिखाई दे रहे थे। यह तस्वीर पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
तस्वीर के मुताबिक देव का किरदार रणबीर के अलावा आमिर खान भी इस किरदार को निभा सकते हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि देव का किरदार ऋतिक रोशन या रणवीर सिंह में से कोई एक ही निभा सकता हैं। लोगों को ब्रह्मास्त्र के पार्ट 2 से बहुत ज्यादा उम्मीदें है। अगले पार्ट में यह साफ हो जाएगा कि देव के रूप में कौन-सा अभिनेता नजर आएगा।
ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1- शिवा में रणबीर आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे है। वहीं दर्शक इन किरदारों को अपना भरपूर प्यार दे रहे है। इनके अलावा फिल्म में अमृता और देव की प्रेम कहानी भी काफी पसंद की जा रही है। फिल्म में दिखाया गया है कि देव शिवा के पिता और अमृता शिवा की मां की भूमिका में है। इन दोनों किरदारों को फिल्म में अच्छे से नहीं दिखाया गया है।
फिल्म को देखने के बाद कुछ लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे है। वहीं कुछ ऐसे भी लोग भी जो इसकी आलोचना कर रहे है और इसको बॉयकॉट करने की मांग कर रहे है। फिल्म की रिलीज से पहले भी इसको बॉयकॉट करने की मांग की जा रही थी।
#BoycottBrahamstra #BrahmashtraReview #Brahmastra lacks STORYasthra and ScreenPlayAsthra .. 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/sK9NzY2CYD
Advertisement— Sanjay Sanju 🔥🚶 (@trulysanju) September 10, 2022