EntertainmentFeature

साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री की ये 6 हिरोइंस सफल उद्यमी भी हैं

कुछ साल पहले तक बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्रीज़ में एक बड़ा अंतर नजर आता था। दोनों इंडस्ट्रीज के कल्चर, स्टार, उनकी लाइफस्टाइल जैसे क्षेत्रों में भी फर्क दिखता था। लेकिन आज के समय में दक्षिण की इंडस्ट्री भी बॉलीवुड को कड़ी टक्कर दे रही है। चाहे स्टार कल्चर हो, फैन फॉलोइंग हो या स्टार्स की लग्ज़री लाइफस्टाइल हो, किसी भी मामले में कोई किसी से पीछे नहीं हैं।

Advertisement

कई स्टार्स अपनी लाइफस्टाइल बरकरार रखने के लिए एक्टिंग के अलावा साइड बिजनेस भी करते हैं। इस आर्टिकल में हम बताएंगे आपको ऐसी ही 6 अभिनेत्रियों के बारे में, जो शानदार एक्टिंग करने के साथ ही सफल रूप से बिजनेस भी कर रही हैं।

1.) श्रुति हासन (Shruti Hassan):

श्रुति एक फिल्मी परिवार से आती हैं। उनकी मां सारिका और पिता कमल हासन फिल्म जगत के बड़े नाम हैं। श्रुति भी दक्षिण के सिनेमा का जाना-पहचाना नाम हैं और उनको किसी पहचान की जरूरत नहीं है। फिल्मों में नाम के अलावा श्रुति का एक प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम है – Isidro।

Advertisement

2.) काजल अग्रवाल (Kajal Agarwal):

काजल दक्षिण फिल्मों का बड़ा नाम तो हैं ही, बॉलीवुड के दर्शक भी उन्हें बखूबी जानते हैं। अजय देवगन के साथ उनकी की गई बॉलीवुड फिल्म सिंघम बड़ी हिट रही थी। एक्टिंग के अलावा साइड बिजनेस के तौर पर काजल एक ज्वैलरी ब्रांड की मालकिन हैं। काजल के ब्रांड का नाम मार्सला (Marsala) है।

3.) प्रणिता सुभाष (Pranita Shubhash):

प्रणिता सुभाष ने कई फिल्मों में काम किया है और साउथ फिल्मों के दर्शक उनसे बखूबी परिचित हैं। अदाकारी के अलावा प्रणिता एक रेस्त्रां की मालकिन भी हैं जिससे होने वाली इनकम भी उनके खाते में आती है।

4.) तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatiya):

तमन्ना भाटिया हिंदी के दर्शकों के लिए भी अंजान नहीं हैं। तमन्ना अजय देवगन के साथ हिम्मतवाला फिल्म में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा बाहुबली में तो सबने उनके काम को देखा ही है। अदाकारी के अलावा साइड बिजनेस के तौर पर तमन्ना एक ऑनलाइन ज्वैलरी ब्रांड की मालकिन भी हैं।

Advertisement

5.) रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh):

साउथ की फिल्मों में दर्शकों का दिल जीतने के बाद रकुल अब बॉलीवुड में भी काम कर रही हैं। उनकी अदाकारी के चर्चे तो हैं ही, उनके बिजनेस सेंस के भी कई मुरीद हैं। अदाकारी के अलावा रकुल एक जिम एंड फिटनेस ट्रेनिंग सेंटर चेन की मालकिन हैं। फिलहाल वो 3 जिम सेंटर की मालकिन हैं।

6.) तापसी पन्नू (Tapsi Pannu):

तापसी वर्तमान समय की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। तापसी दिल्ली की हैं लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दक्षिण भारतीय फिल्मों से की थी। वर्तमान में वे अधिक सक्रिय बॉलीवुड में हैं और कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। फिल्मों के अलावा तापसी ‘द वेडिंग फैक्ट्री’ नाम की एक वेडिंग मैनेजमेंट कंपनी भी चलाती हैं।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button