EntertainmentFeature

बॉलीवुड के इन 5 एक्टर्स ने बेहतरीन हिट फिल्मों से की थी अपने करियर की शुरुआत

बॉलीवुड (Bollywood) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है। जहाँ हर साल नए-नए कलाकार अपना हुनर अजमाने का प्रयास करते नजर आते हैं। लेकिन, इनमें कुछ ही कलाकार ऐसे होते हैं। जो हिंदी फिल्म उद्योग में अपने करियर को स्थापित करने में कामयाब हो पाते हैं।

Advertisement

जिन्हें प्रोडक्शन हाउस द्वारा बड़ी फिल्मों में लांच किया जाता है। आज हम इस आर्टिकल में ऐसे ही बेहतरीन कलाकारों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने स्लीपर हिट के साथ बॉलीवुड (Bollywood) में अपने शानदार फ़िल्मी करियर की शुरुआत की और आज उनकी गिनती बॉलीवुड के सुपर स्टार्स में होती हैं:-

1.) शाहिद कपूर  (Shahid Kapoor)

हमारी इस लिस्ट के पहले अभिनेता शाहिद कपूर ने साल 2003 में केन घोष द्वारा निर्देशित फिल्म ‘इश्क विश्क’ में अभिनय के साथ अपने शानदार फ़िल्मी करियर की शुरुआत की। जिनकी यह फिल्म स्लीपर हिट फिल्मों में से एक हैं, इस फिल्म में अभिनेता के साथ अमृता राव ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। आपको बता दें शाहिद की यह फिल्म सुपर-डुपर हिट रही। जिसके बाद उन्हें होनहार न्यू कॉमर्स के रूप में स्थापित कर दिया गया।

Advertisement

2.) कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)

हाल ही में ‘भूल भुलैया 2’ में अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को एंटरटेन करने वाले कार्तिक आर्यन ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2011 की सुपरहिट फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ के साथ की थी। इस फिल्म में कार्तिक के अलावा दिव्येंदु शर्मा, नुसरत भरुचा और सोनाली सेगल ने भी काम किया। आपको बता दें इस फिल्म में कार्तिक के किरदार को फैंस ने काफी पसंद किया था।

3.) आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)

आयुष्मान ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2012 में आयी रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘विक्की डोनर’  के साथ की। इस फिल्म में यामी गौतम भी मुख्य भूमिका में नजर आयी। रिलीज़ होने के बाद फिल्म में मौजूदा कॉमेडी ने दर्शकों का दिल जीत लिया और बॉक्स ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस फिल्म में आयुष्मान के काम को काफी पसंद किया गया।

4.) यामी गौतम  (Yami Gautam)

आयुष्मान के साथ-साथ यामी गौतम ने भी अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत शूजित सिरकार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘विक्की डोनर’  के साथ की। इस फिल्म में यामी ने आशिमा नाम की एक बंगाली लड़की के किरदार को निभाया है। आपको बता दे दर्शको ने इस फिल्म में यामी और आयुष्मान की जोड़ी को भी काफी पसंद किया था।

Advertisement

5.) भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar)

भूमि ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2015 में शरत कटारिया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ से की थी। इस फिल्म में अभिनेत्री ने अधिक वजन वाली महिला के किरदार को बड़ी बखूबी से निभाया था। फिल्म में भूमि के इस किरदार ने लोगों को काफी प्रभावित किया था। यही नहीं फैंस ने इस फिल्म में संध्या के रूप में भूमि को काफी पसंद भी किया था।

Advertisement

Related Articles

Back to top button