संजय दत्त ने शमशेरा के फ्लॉप होने पर किया ये काम, जानें क्या है मामला
संजय दत्त की गिनती बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेताओं में की जाती हैं। जो पिछले कई दशकों से अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को अपना दीवाना बनाए हुए है। संजय दत्त ने फिल्मों में हीरो से लेकर विलेन तक के हर किरदार को बड़े परदे पर बहुत ही अच्छे से निभाया है। इसी वजह से दर्शक उन्हें हर किरदार में देखना पसंद करते है।
संजय दत्त आखिरी बार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म शमशेरा में शुद्ध सिंह नाम के विलेन का किरदार निभाते हुए दिखाई दिए थे। इस फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। भारी बजट की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप हो गयी थी।
#Shamshera Review By #Cinephile
AdvertisementPoor casting.The screenplay dragging stupidity has killed such huge canvas and a gud actor,has a flavour of KGF,RRR,Bahubali but failed to impress.ugly CG work. illogical.a lots of Loopholes. uninspiring BGM.drearily long.
⭐️1/5 – MEGA BORING pic.twitter.com/rbA1QkHKBx
— Cinephile Reviews (@RRCinephile) August 23, 2022
Advertisement
केजीएफ चैप्टर 2 में भी संजय दत्त ने निभाया था विलेन का किरदार
इसके अलावा संजय दत्त इस साल केजीएफ चैप्टर 2 में भी विलेन के रूप में काम करते हुए दिखाई दिए थे। इस फिल्म में दर्शकों ने उनके अभिनय को काफी सराहा था।
#KGFChapter2 is the ONLY Indian film to cross the £1 million mark at the UK box office since the pandemic (so far). The period action-thriller, directed by #PrashanthNeel, starring #Yash, #SrinidhiShetty, #RaveenaTandon and #SanjayDutt has grossed approx. £1.1M in the UK. pic.twitter.com/Kkg14HzhH9
Advertisement— Cinemania (@CinemaniaIndia) August 10, 2022
हालांकि शमशेरा के फ्लॉप होने पर संजय दत्त को काफी निराशा हुई है जिस कारण उन्होंने अपने करियर को लेकर एक बहुत बड़ा कदम उठा लिया है।
बहुत कम लोग इस बात को जानते होंगे कि संजय दत्त ज्योतिषाचार्य को काफी मानते हैं। इसी कारण वो कई बड़े महत्वपूर्ण फैसलों को लेने से पहले अपने ज्योतिष से सलाह मशवरा जरूर करते हैं। शमशेरा और इससे पहले भी उनकी कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही थी जिसके कारण संजय दत्त ने ज्योतिष से अपने लकी नंबर में बदलाव करने का फैसला ले लिया है।
बदली गाड़ी की नंबर प्लेट
संजय दत्त ने अपनी गाड़ी के नंबर प्लेट को बदलने का फैसला ले लिया है। सालों से उनकी गाड़ी का नंबर प्लेट 4545 हुआ था लेकिन ज्योतिष के कहने पर उन्होंने अपनी नई गाड़ी का नंबर प्लेट 2999 किया है। बाबा के ज्योतिष जी का कहना है कि यह नंबर उनके लिए प्रोफेशनली और पर्सनली काफी लकी रहेगा। संजय दत्त ने हाल ही में मर्सिडीज बेंज खरीदी है इसका ही नंबर प्लेट 2999 है।