EntertainmentNews

संजय दत्त ने शमशेरा के फ्लॉप होने पर किया ये काम, जानें क्या है मामला

संजय दत्त की गिनती बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेताओं में की जाती हैं। जो पिछले कई दशकों से अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को अपना दीवाना बनाए हुए है। संजय दत्त ने फिल्मों में हीरो से लेकर विलेन तक के हर किरदार को बड़े परदे पर बहुत ही अच्छे से निभाया है। इसी वजह से दर्शक उन्हें हर किरदार में देखना पसंद करते है।

Advertisement

संजय दत्त आखिरी बार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म शमशेरा में शुद्ध सिंह नाम के विलेन का किरदार निभाते हुए दिखाई दिए थे। इस फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। भारी बजट की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप हो गयी थी।

केजीएफ चैप्टर 2 में भी संजय दत्त ने निभाया था विलेन का किरदार

इसके अलावा संजय दत्त इस साल केजीएफ चैप्टर 2 में भी विलेन के रूप में काम करते हुए दिखाई दिए थे। इस फिल्म में दर्शकों ने उनके अभिनय को काफी सराहा था।

हालांकि शमशेरा के फ्लॉप होने पर संजय दत्त को काफी निराशा हुई है जिस कारण उन्होंने अपने करियर को लेकर एक बहुत बड़ा कदम उठा लिया है।

Advertisement

बहुत कम लोग इस बात को जानते होंगे कि संजय दत्त ज्योतिषाचार्य को काफी मानते हैं। इसी कारण वो कई बड़े महत्वपूर्ण फैसलों को लेने से पहले अपने ज्योतिष से सलाह मशवरा जरूर करते हैं। शमशेरा और इससे पहले भी उनकी कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही थी जिसके कारण संजय दत्त ने ज्योतिष से अपने लकी नंबर में बदलाव करने का फैसला ले लिया है।

बदली गाड़ी की नंबर प्लेट

संजय दत्त ने अपनी गाड़ी के नंबर प्लेट को बदलने का फैसला ले लिया है। सालों से उनकी गाड़ी का नंबर प्लेट 4545 हुआ था लेकिन ज्योतिष के कहने पर उन्होंने अपनी नई गाड़ी का नंबर प्लेट 2999 किया है। बाबा के ज्योतिष जी का कहना है कि यह नंबर उनके लिए प्रोफेशनली और पर्सनली काफी लकी रहेगा। संजय दत्त ने हाल ही में मर्सिडीज बेंज खरीदी है इसका ही नंबर प्लेट 2999 है। ‌

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button