जानिए 90s की फ़िल्मों में ‘गुंडा’ से लेकर ‘इंस्पेक्टर’ के भूमिका निभाने वाले तेज सप्रू अब कहां हैं?
आज भी जब बॉलीवुड में विलेन की बात होती है तो दर्शकों की जुबान पर प्राण, जीवन, आजाद खान, प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra), अमरीश पुरी, डैनी (Danny Denzongpa)और आशुतोष राणा जैसे कलाकारों का ही नाम होता है। सिल्वर स्क्रीन पर अपने दमदार अभिनय के चलते आज भी इन कलाकारों को याद किया जाता है। लेकिन बॉलीवुड में 60 के दशक से ही इन विलेन्स के अलावा कई ऐसे विलेन भी है, जिन्होंने फिल्मों में अभिनय के जलवे तो जरूर बिखेरे, लेकिन उनको वह सफलता हासिल नहीं हुई, जो मिलनी चाहिए थी। ऐसी कलाकारों में एक नाम तेज सप्रू का भी है।आज हम आपको बॉलीवुड के विलेन तेज सप्रू के बारे में ही बताने जा रहे है जिनको आप 70 से लेकर 90 की बॉलीवुड फिल्मों में ‘गुंडे’ से लेकर ‘इंस्पेक्टर’ के किरदारों में देख चुके होंगे।
फिल्मी परिवार से रखते हैं संबंध
तेज सप्रू का जन्म 5 जनवरी 1955 को मुंबई के एक फिल्मी परिवार में हुआ था। उनके पिता डी.के सप्रू ,बॉलीवुड के एक मशहूर कैरेक्टर आर्टिस्ट थे। इनके पिता 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके थे। तेज सप्रू की दोनों बहने प्रीती सप्रू और रीमा सप्रू नाथ भी फिल्म इंडस्ट्री में काम करती है। बता दे कि प्रीती सप्रू हिंदी और पंजाबी फिल्मों में काम करती है। जबकि रीमा सप्रू नाथ राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर है। सलमान खान और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म साजन की स्क्रिप्ट रीमा ने ही लिखी थी।
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी शुरूआत
साल 1965 में तेज सप्रू ने मनोज कुमार की फिल्म ‘शहीद’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। इस फिल्म में उनके पिता ने भी उनके साथ काम किया था। फिल्म में वह भगत सिंह के पिता की भूमिका में दिखाई दिए थे। इसके 15 साल बाद तेज सप्रू ने साल 1979 में फिल्म ‘सुरक्षा’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने इस फिल्म में जैकसन की भूमिका निभाई थी।
इन फ़िल्मों ने तेज सप्रू को दिलाई पहचान
इन्होंने इसके बाद ‘लापरवाह’, ‘राजपूत’, ‘जियो और जीने दो’, ‘हम से है ज़माना’, ‘आंधी तूफ़ान’, ‘युद्ध’, ‘इंसाफ़ मैं करूंगा’, ‘त्रिदेव’, ‘अजूबा’, ‘साजन’, ‘विश्वात्मा’, ‘गर्दिश’, ‘दुलारा’, ‘मोहरा’, ‘जल्लाद’, ‘गुप्त’, ‘डोली सजा के रखना’, ‘सिर्फ़ तुम’, ‘बिल्ला नंबर 786’ समेत 100 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया था। तेज सुप्रू को आखिरी बार साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘Guns of Banaras’ में दिखाई दिए थे। उन्होंने इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री नतालिया कौर के पिता की भूमिका निभाई थी।
अब कहां हैं तेज़ सप्रू?
अब तेज सप्रू फिल्मों से ज्यादा टीवी सीरियल में नजर आते है। और अब तक वो ‘हातिम’, ‘कुबूल है’, ‘सात फेरे’, ‘यहां मैं घर घर खेली’, ‘दिल से दिल तक’, ‘तुम्हारी पाखी’, ‘चंद्रगुप्त मौर्य’, ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’, ‘चाणक्य’, ‘भरतवंश’, ‘प्रधानमंत्री’ और ‘बाल शिव’ जैसी लोकप्रिय टीवी सीरियलों में काम कर चुके हैं। इन दिनों वह कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘हरफूल मोहिनी’ में बलवंत सिंह चौधरी की भूमिका निभा रहे हैं।