जानिए, अब कैसे दिखते है अभिनेता चंद्रचूर सिंह… लेटेस्ट फोटो देखकर नहीं होगा विश्वास
फिल्मों में अभिनेता बनने का सपना लेकर हर रोज हजारों लोग मुंबई जाते है। इनमें से कुछ लोगों को मौका ही नहीं मिलता है और कुछ ऐसे है जिन्हें मौका तो जरूर मिला लेकिन वह इसे बड़ा नहीं बना पाए और अपनी बेहतरीन शुरूआत के बाद आज कहीं खो गए है। जी हां,
बॉलीवुड में कई ऐसे अभिनेता देखने को मिल चुके है जिन्होंने शानदार अंदाज में अपने करियर की शुरूआत की थी लेकिन फिर कुछ फिल्मों को करने के बाद उन्हें काम मिलना ही बंद हो गया और वे इंडस्ट्री से गायब हो गए। ऐसी ही एक अभिनेता का नाम चंद्रचूर सिंह है। हालांकि ये बीच –बीच में किसी फिल्म या वेब सीरीज में दिखाई दिए है। लेकिन एक वक्त ऐसा था, कि जब बड़े- बड़े डायरेक्टर्स उन्हें अपनी फिल्मों में कास्ट करना चाहते थे। ऐसा कहा जाता है कि चंद्र चूड सिंह कभी अकेले अपने दम पर किसी फिल्म को हिट नहीं करा पाएं। क्योंकि उनकी सभी हिट फिल्में मल्टी स्टारर थी।
चंद्रचूर सिंह का फिल्मी सफर
वह साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म जोश में ऐश्वर्या राय के साथ रोमांस करने हुए नजर आए थे और दर्शकों ने उनकी जोड़ी को काफी पसंद भी किया था। दरअसल फिल्म में ऐश्वर्या ने शाहरूख खान की बहन का किरदार निभाया था। जबकि चंद्रचूर उनके आशिक बने थे। 53 साल के अभिनेता चंद्रचूर सिंह ने साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म माचिस से अपने करियर की शुरूआत की थी और इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था। इस फिल्म सफलता के बाद वह रातों-रात स्टार बन गए थे और उनके पास फिल्मों की लाइन लग गयी। बता दे कि अभिनेता चंद्रचूर ने अपने फिल्मी करियर में करीब 3 दर्जन फिल्मों में काम किया है। हालांकि आज भी उनको उनके फैंस फिल्म ‘दाग द फयर’, क्या कहना, जोश और आमदानी अठानी खारचा रुपैया जैसे फिल्मों के लिए याद करते हैं
चंद्रचूर सिंह की लेटेस्ट फोटो तेजी से हो रही वायरल
इन दिनों चंद्रचूर सिंह का एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें उनका लुक बहुत ही अलग दिखाई दे रहा है। दरअसल फैंस पहचान ही नहीं पा रहे है कि ये वहीं अभिनेता है जिसने फिल्म जोश में ऐश्वर्या के साथ रोमांस किया था। अगर चंद्रचूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह साल 2017 में फिल्म यादवी में नजर आए थे। और अब 5 साल बाद वह हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कठपुतली में दिखाई दिए है। उनकी यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई हैं. इस फिल्म में चंद्रचूर के अलावा अक्षय कुमार (Akshay Kumar)) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) जैसे स्टार्स भी हैं।
Cuttputlli actor Chandrachur Singh says Akshay Kumar is at 'top of his game'
>> Watch Now https://t.co/z4GHaLwLlC#Cuttputlli #actor #Chandrachur #Singh #News #NewsUpdate #LatestNews #TodayNews #BreakingNews #Trending #TrendingNews #Headlines pic.twitter.com/4CI7lBkSRY— News7 India (@news7indialive) September 2, 2022
Advertisement
Chandrachur Singh on Sushmita Sen
.
.
.#chadrachursingh #sushmitasen #aarya #aarya2 #bollywoodnews #clicktvnews #entertainment #clicktvindia #hindinews #FilmyUpdates pic.twitter.com/2mTYwNDUj5Advertisement— Click Shots (@ClickTVIndia) August 30, 2022