EntertainmentFeature

भारत के 5 लोकप्रिय दिव्यांग बॉडी-बिल्डर्स के बारे में जानिए

हम कभी-कभी जिंदगी में आने वाले चुनौतियों से घबरा जाते हैं कि इससे कैसे निबटेंगे। वहीं अगर हम इन चुनौतियों का सामना करेंगे तो हमें मुँह की खानी पड़ेगी। दुनिया में कई ऐसे लोग देखने को मिल जाएंगे जो चुनौतियों को देखकर घबरा जाते हैं। ऐसे लोग हमेशा अपनी जिंदगी को कोसते रहते है कि हमारे पास ये चीज नहीं है तो इसलिए हम ऐसा नहीं कर पाएंगे।

Advertisement

हालांकि दुनिया में ऐसे भी लोग है जो चुनौतियों से घबराते नहीं है। वो जिंदगी में आने वाली चुनौतियों का सामना डटकर करते हैं। ऐसे ही भारत के दिव्यांग बॉडी-बिल्डर्स है। इन दिव्यांग बॉडी-बिल्डर्स का शरीर ऐसा है कि आप हैरान हो जाएंगे कि इन्होने ऐसा कैसे करके दिखा दिया। तो आज हम आपको भारत के 5 दिव्यांग बॉडी-बिल्डर्स के बारे में बताने जा रहे है जो काफी लोक्रप्रिय है।

1. आनंद अर्नाल्ड

इस लिस्ट में टॉप पर आनंद अर्नाल्ड अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है। आपको बता दे कि आनंद पंजाब के लुधियाना में पैदा हुए थे और उन्होंने मात्र 13 साल की उम्र से उन्होंने बॉडी बिल्डिंग करना शुरू कर दिया था। हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। 15 साल की उम्र में आनंद की रीढ़ की हड्डी में कुछ दिक्कत हो गयी। डॉक्टर्स द्वारा जांच की गयी तो पता चला कि उनकी निचली रीढ़ की हड्डी में कैंसर है। डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन किया लेकिन आनंद अर्नाल्ड लकवा से पीड़ित हो गए।

Advertisement

आनंद के गर्दन से नीचे सिर्फ उनके हाथों में थोड़ी हलचल हुआ करती थी। इसके अलावा उनके शरीर के किसी भी हिस्से में कोई हलचल नहीं थी। समय के साथ उनके शरीर के कमर का ऊपरी हिस्सा भी काम करने लग गया था। ऐसे में आनंद ने एक बार फिर वापसी की बॉडी बिल्डिंग करना शुरू कर दिया। उन्होंने व्हीलचेयर पर बैठकर ही वर्जिश करना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने बॉडी बिल्डिंग कम्पटीशन में हिस्सा लेना शुरू कर दिया। उन्होंने अपने करियर में कई टाइटल जीते हैं। आपको बता दे कि आनंद अब तक करीब 12 बार मिस्टर पंजाब, 3 बार मिस्टर इंडिया और 1 बार मिस्टर वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर चुके हैं।

2. गोपाल साहा

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर गोपाल साहा भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल रहे है। पश्चिम बंगाल के निवासी गोपाल पैरों से दिव्यांग है लेकिन उन्होंने जो बॉडी बनाई है वो बहुत ज्यादा काबिलेतारीफ है। गोपाल मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर चुके हैं।

3. राजेश जॉन

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर राजेश जॉन अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गए है। केरल के इस युवा बॉडी बिल्डर राजेश चिकित्सकीय लापरवाही के कारण बचपन में अपना पैर गंवा चुके हैं। इस कारण उन्हें पैर में कैलिपर पहनना पड़ गया था। हालांकि इसके बाद जो उन्होंने करके दिखाया वो बहुत जयादा शानदार है।

Advertisement

राजेश ने 2016 में वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप अपने नाम की। इस दौरान उन्हें कई मुश्किलों से भी गुजरना पड़ा। आपको बता दे कि 2017 चैंपियनशिप के दौरान राजेश जॉन को कोई स्पांसर नही मिला था।

4. रेशमा

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर मुंबई की रेशमा भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गयी है। बचपन में रेशमा को अचानक बुखार आ गया था और इस कारण उनके आधे शरीर में लकवा मार गया था। डॉक्टर्स के द्वारा जब जांच की गयी तो पता चला कि उन्हें पोलियो हो गया है। इस वजह से उनके दोनों पैरों की सर्जरी हुई थी और 32 टांके आ गए थे।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रेशमा को बचपन से ही एक्सरसाइज करने का शौक था। पैरों में दर्द के बावजूद वो जिम जाया करती थी। उन्होंने शेरु क्लासिक्स 2022 कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया। इस कॉम्पिटिशन में उनके अलावा 24 और दिव्यांग बॉडी बिल्डर पुरुष ने हिस्सा लिया था। इस कॉम्पिटिशन में वो अकेली महिला थी। इसके बावजूद वो बिल्कुल भी नहीं घबराई और कॉम्पिटिशन को अपने नाम कर लिया।

Advertisement

5. मुकेश मीणा

जयपुर निवासी मुकेश मीणा जब 8 साल के थे तो उनकी तबीयत खराब हो गयी थी। इसके बाद घरवाले उन्हें डॉक्टर के पास ले गए। हालांकि डॉक्टर नेउन्हें गलत इंजेक्शन लगा दिया जिस वजह से उनका एक पैर खराब हो गया।

इसके बावजूद मुकेश ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी फिटनेस पर काम करते रहे। आज मुकेश एक प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर बन चुके हैं। मुकेश मिस्टर राजस्थान जूनियर, मिस्टर राजस्थान, IBBF मिस्टर इंडिया और मिस्टर इंडिया जैसी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा भी ले चुके हैं।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button