EntertainmentFeature

संजय दत्त द्वारा फिल्मों में बोले गए 5 डायलॉग्स के बारे में जानिए

संजय दत्त किसी परिचय के मोहताज नहीं है उन्होंने अपने अभिनय के दम पर अपना एक अलग मुकाम बनाया है। बाबा के नाम से मशहूर संजय ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू 1981 में आयी फिल्म रॉकी से किया था।

Advertisement

इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है और एक से एक बेहतरीन फिल्मों में काम करके अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। इस दौरान उनकी कई फिल्मों के डायलॉग्स काफी मशहूर हुए है। तो आज हम आपको उनकी कुछ फिल्मों के डायलॉग जो काफी मशहूर हुए है उसके बारे में बताने जा रहे है।

1. खलनायक

संजय दत्त की यह फिल्म 1993 में बड़े परदे पर रिलीज की गयी थी। इस फिल्म में उन्होंने एक डायलॉग बोला था कि शराफत की किताब में मुझे खलनायक कहते हैं। उनके द्वारा बोला गया यह डायलॉग काफी पसंद किया गया था।

Advertisement

डायलॉग के साथ-साथ यह फिल्म भी बहुत बड़ी हिट हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ जैकी श्रॉफ माधुरी दीक्षित, अनुपम खैर, राखी, राम्या कृष्णनी, नीना गुप्ता ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर की बात की जाए तो वो सुभाष घई है।

2. वास्तव

1999 में रिलीज हुई इस फिल्म में संजू बाबा ने रघु नाम के एक गैंगेस्टर का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनका द्वारा बोला गया डायलॉग असली है असली पचास तोला- पचास तोला कितना पचास तोला जो काफी मशहूर हुआ था। संजय की इस फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं। इस फिल्म में उनके अभिनय के लिए उन्हें फिल्मफेयर का अवार्ड दिया गया था।

इस फिल्म में उनके साथ नम्रता शिरोडकर, मोहनीश बहल, शिवाजी सतम, रीमा लागू, परेश रावल और संजय नार्वेकर मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए थे। इस फिल्म को महेश मांजरेकर ने डायरेक्ट किया था।

Advertisement

3. आतिश: फील द फायर

आतिश: फील द फायर फिल्म 17 जून 1994 में रिलीज हुई थी और बहुत बड़ी हिट हुई थी। इस फिल्म में जिंदगी जीने का मजा तब आता है, जब मौत की उंगलियां थामकर भागा जाये डायलॉग बोला था वो लोगों को आज भी याद है।

इस फिल्म में उनके साथ आदित्य पंचोली, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर और अतुल अग्निहोत्री ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर की बात की जाए तो वो संजय गुप्ता है।

4. साजन

यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म 1991 में सिनेमाघरों में रिलीज की गयी थी। इस फिल्म में संजय दत्त के अभिनय की काफी तारीफ की गयी थी। इस फिल्म में उनके द्वारा बोला गया डायलॉग बड़ी मुद्दत से मेरे दिल में तस्वीर बहती है, तेरी जुल्फों की छाव में मेरी तकदीर बहती है काफी पसंद किया गया था।

Advertisement

लॉरेंस डिसूजा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में माधुरी दिक्षित, सलमान खान, कादर खान, लक्ष्मीकांत बेर्डे और रीमा लागू ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म उस साल की हिट फिल्मों में शुमार थी।

5. मुन्नाभाई एमबीबीएस

2003 में रिलीज हुई कॉमेडी ड्रामा फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस संजय दत्त के करियर की सबसे बड़े हिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में वो एक डायलॉग बोलते है लाइफ में जब टाइम कम रहता है, न डबल जीने का डबल।

इस फिल्म में संजू बाबा के साथ सुनील दत्त, ग्रेसी सिंह, जिमी शेरगिल, अरशद वारसी, बोमन ईरानी जैसे कलाकार काम करते हुए दिखाई दिए थे। इस फिल्म के डायरेक्टर की बात की जाए तो वो राजकुमार हिरानी है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button