करीना कपूर खान ने किया दावा, कि उनकी वजह से बढ़ी रेलवे की कमाई , जाने कैसे ?

बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान मशहूर अभिनेत्रियों में से एक है और अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस से उन्होंने करोंड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ है। हमेशा ही वह अपने किरदार सकी छाप दर्शकों के दिल पर छाप छोड़ने में कामयाब रही है। बॉलीवुड में करीना अपने अभिनय के दम पर काफी लंबे समय से टिकी हुई है।
हाल ही में करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई है। जिसको दर्शकों से मिलाजुला रिस्पांस मिला है इस फिल्म में उनके साथ अमिर खान अहम भूमिका में नजर आए थे। करीना और आमिर की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। इन दिनों करीना अपने एक बयान के चलके काफी ज्यादा चर्चाओं में है और खुले तौर पर उन्होंने यह बयान लाइव टीवी शो के दौरान दिया।
रियलिटी शो केस तो बनता है में करीना कपूर ने भारतीय रेलवे से जुड़ा एक बयान दिया है , जिसमें उन्होंने कहा, कि उनकी वजह से भारतीय रेलवे की कमाई बढ़ गई थी।
Kareena Kapoor Khan says her character ‘Geet’ in Jab We Met increased Indian Railways’ revenue https://t.co/4ZHEdmzZXU
— OpIndia.com (@OpIndia_com) August 20, 2022
Ok will be allotted with railway pension and permission granted to perform her item songs inside all local and express trains thoughout India
Issued:
Office of Jk nair pic.twitter.com/AMBfE1xPPm— JAYAKRISHNA NAIR (@JKnair18) August 20, 2022
Advertisement
भारतीय रेलवे की कमाई में करीना कपूर का हाथ
अभिनेत्री करीना कपूर ने लाइव टीवी शो केस तो बनता है में अपने करियर से जुड़े कुछ किस्सों के बारे में बात की और कहा, कि फिल्म जब वी मेट में गीत की भूमिका निभाने के बाद से ही भारतीय रेलवे की कमाई बढ़ गई थी। फिल्म जब बी मेट में जब करीना को ट्रेन पकड़ते हुए देखा है और उनका फेमस डायलॉग आज तक एक भी ट्रेन छूटी फिल्म रिलीज होने के बाद से ही काफी लोकप्रिय हुआ था।
Kareena Kapoor Khan claims her character Geet increased the revenue of Indian Railways after “Jab We Met.”
AdvertisementHmm. Maybe.
Btw, her movie Chameli was released in 2003… and HIV increased too to reach its highest level ever in 2004. pic.twitter.com/NY44sLYZTe— ɨʀօռʍօռᏦ 002 🚩🇮🇳 (@IRONMONK002) August 20, 2022
करीना कपूर के फैंस ने उनके फिल्मी करियर में गीत के किरदार को सबसे ज्यादा पसंद किया है। करीना कपूर ने भारतीय रेलवे की कमाई बढ़ने पर बयान दिया और कहा, कि मेरा गीत का रोल निभाने के बाद हरम पेंट्स और भारतीय रेलवे का रेवेन्यू बढ़ गया था। फिल्म जब वी मेट में उनके साथ शाहिद कपूर अहम भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट गई थी।
करीना ने वरुण धवन को लताड़ा
अभिनेता वरुण धवन रियलिटी टीवी शो केस तो बनता है में एक लॉयर बने हैं और जब उन्होंने करीना से यह कहा कि आप कोर्ट के लेकर थोड़ा सा गंभीर हो जाए, तो करीना कपूर ने जवाब देते हुए कहा, कि अब तू मुझे सिखाएगा, सिखड़ी हूं मैं भटिंडा की, मुझे सब आता है। ट्रेन पकड़ने से लेकर केस जीतने तक।
पहले भी कई बार ऐसे बयान दे चुकी है बेबो
इससे पहले भी बेबो अपने बेबाक बयानों के चलते चर्चाओं में रह चुकी है। अपनी फिल्म वीरे दी वेडिंग के प्रमोशन के दौरान भी अभिनेत्री ने फेमिनिज्म पर बयान दिया था। जिसके चलते वो ट्रोलिंग का शिकार हुई थी।