शाहरुख के फैन हो तो घूम आओ इन जगहों पर, यहां पर उनकी 8 सुपरहिट फिल्मों की हुई थी शूटिंग

बॉलीवुड हमेशा से ही किंग खान शाहरुख के अभिनय और सिनेमा में उनके योगदान के लिए उनका आभारी रहेगा। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को एक नहीं बल्कि कई यादगार फिल्में दी है। जिन्हें हम आज तक भुला नहीं पाए है। यह उनकी फिल्मों की लोकप्रियता है कि शाहरुख को किंग ऑफ रोमांस और बॉलीवुड किंग कहा जाता है। उनके फैंस उनकी हर फिल्म को सिनेमाघर में देखना पसंद करते है। किंग खान के ऐसे ही फैंस के लिए हमारे पास कुछ स्पेशल है। हम आज उन प्रसिद्ध जगहों के बारे में बताने जा रहे है जहां पर शाहरुख की कई हिट फिल्मों की शूटिंग की गई है और सबसे ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि यह लोकेशन्स भारत में ही है।
1-जब तक है जान (Jab Tak Hai Jaan)
लेजेंड्री डायरेक्टर यश चोपड़ा के द्वारा निर्देशित 2012 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म है यह फिल्म हर किसी को पसंद आई थी। फिल्म में अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ़ और शाहरुख़ ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म की शूटिंग लद्दाख में हुई थी और लद्दाख भारत की खूबसूरत जगहों में से एक है जिसकी प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक है। इस फिल्म का सभी को हर एक वह सीन जरूर याद होगा, जब शाहरुख़ खान रॉयल एनफील्ड पर बैठ कर लद्दाख की वादियों की सैर करते हैं।
2- स्वदेश (Swades)
अशोक गोवरिकर के निर्देशन में बनी शाहरुख की फिल्म स्वदेश को क्रिटिक्स के द्वारा खूब सराहा गया था। यह फिल्म साल 2004 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का एक दृश्य है जिसमें वह नाव की सवारी करते है। इसको महाराष्ट्र की कृष्णा नदी पर बने बांध वाई में शूट किया गया था। वाई महाराष्ट्र का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। ये फिल्म के एनआरआई की सच्ची कहानी पर आधारित है, जो अपनी मातृभूमि पर वापस लौटता है। इसमें किंग खान के अलावा गायत्री जोशी और किशोरी बलाल मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे।
3- वीर ज़ारा (Veer Zara)
वीर ज़ारा 2004 में रिलीज हुई एक परफेक्ट प्रेम कहानी थी। इस फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था। इसमें किंग खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी ( Rani Mukerji ) जैसे बड़े-बड़े कलाकार थे। इस फिल्म की शूटिंग अमृतसर के खालसा कॉलेज,दिल्ली के पुराने क़िले और बाघा बॉर्डर पर हुई थी। आपको इन तीनों जगहों पर एक बार ज़रूर जाना चाहिए।
4- डियर ज़िंदगी और दिलवाले (Dear Zindagi & Dilwale)
वैसे तो बॉलीवुड के किंग खान एक नहीं बल्कि कई फिल्मों की शूटिंग गोवा में कर चुके है लेकिन उनकी दो फिल्में बहुत ही यादगार है, डियर ज़िदंगी और दिलवाले, इन दोनों फिल्मों को गोवा की प्रसिद्ध जगहों पर शूट किया गया था। गौरी शिंदे द्वारा निर्देशित फिल्म डियर जिंदगी 2016 में रिलीज हुई थी। डियर जिंदगी (Dear Zindagi ) में बेनौलिम और मोरजिम बीच के सीन हैं, वहीं दिलवाले 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को पंजिम चर्च के आस-पास के इलाके में काफी शूट किया गया था।
5- दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (Dilwale Dulhania Le Jayenge)
जब कभी शाहरुख खान की फिल्मों की बात हो रही हो और उनमें डीडीएलजे का जिक्र ना हो तो फिल्मों की बात अधूरी है। आज भी दर्शक इस फिल्म को देखना बेहद पसंद करते है। इस फिल्म के गाने तुझे देखा तो ये का शूट गुरुग्राम के सरसों के खेतों में किया गया था जबकि ट्रेन वाले एंडिंग दृश्य की शूटिंग महाराष्ट्र के आप्टा रेलवे स्टेशन पर हुई थी।
6- अशोका (Asoka)
अशोका बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर ख़ान और शाहरुख़ ख़ान की ऐतिहासिक ड्रामा फ़िल्म थी। इस फिल्म के गाने काफ़ी प्रसिद्ध हुए थे। इसके गाने ‘सन सननन’ और ‘रात का नशा’ की शूटिंग मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में अप्सरा झरना और जबलपुर में धुआंधार झरने पर की गई थी।
7- रब ने बना दी जोड़ी (Rab Ne Bana Di Jodi)
बॉलीवुड के किंग के साथ डेब्यू करने वाली अनुष्का शर्मा की यह पहली फिल्म थी। इस फिल्म में दोनों ने कमाल की एक्टिंग की थी। इनकी जोड़ी ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया था । इसको अमृतसर में शूट किया गया था। इसमें शहर के खालसा कॉलेज और प्रसिद्ध गोल्डन टेंपल की भी एक झलक दिखती है
8- मैं हूं ना (Main Hoon Na)
शाहरुख खान की मैं हूं ना कई लोगों की पसंदीदा फिल्म है। इस गाने ही नहीं बल्कि स्टोरी भी लोगों को बेहद पसंद आई थी। इसमें एक कॉलेज को दिखाया गया है। दरअसल वह कॉलेज नहीं बल्कि एक स्कूल है। जो दार्जिलिंग में है जिसका नाम St. Paul’s स्कूल है.