Entertainment

“कबीर सिंह में काम करने के बाद मैं भिखारियों की तरह लोगों के पास गया,” शाहिद कपूर का चौंकाने वाला खुलासा

दो साल पहले 2019 में रिलीज़ हुई शाहिद कपूर की फिल्म “कबीर सिंह” को लेकर लोगों की अलग-अलग धारणाएं थी. कुछ ने फिल्म की तारीफ़ की थी, तो कुछ ने तीखी आलोचना, पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी. उस फिल्म के बाद शाहिद ने एक लम्बा ब्रेक लिया और हाल ही में उन्होंने ब्रेक लेने के कारण का भी खुलासा किया.

Advertisement

शाहिद के मुताबिक़, कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर इतना बड़ा बिज़नेस किया, कि उस फिल्म की सफलता के बाद उन्हें समझ में ही नहीं आया उनका अगला प्रोजेक्ट क्या होना चाहिए. उन्होंने कबीर सिंह से पहले कोई भी ऐसी फिल्म नहीं की थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 से 250 करोड़ तक का बिज़नेस किया हो.

बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए शाहिद ने खुलासा किया कि कबीर सिंह की सफलता के बाद वो भिखारियों की तरह ऐसे निर्माता और निर्देशक के पास गए जिन्होनें पहले 200 से 250 करोड़ का बिज़नेस करने वाली फिल्में बनायीं थी, क्योंकि उन्हें ये पता नहीं था कि उन्हें किन लोगों से मिलना चाहिए और उनकी अगली फिल्म कैसी होनी चाहिए.

Advertisement

दो साल के ब्रेक के बाद आ रही है शाहिद कपूर की नई फिल्म “जर्सी”

दो साल के ब्रेक के बाद शाहिद कपूर अब “जर्सी” फिल्म के साथ वापसी कर रहे हैं. उन्होने बताया कि इस फिल्म के निर्देशक गौतम उनके पास फिल्म की कहानी लेकर उस समय आए थे, जब उन्हें कबीर सिंह भी ऑफर नहीं की गई थी.

हालांकि उन्हें फिल्म की कहानी पहली दफा ही काफी पसंद आई थी, पर उन्होंने प्रोजेक्ट को टाल दिया था. निर्देशक गौतम उनके डेट्स का इंतज़ार करते रहे और आखिरकार उन्होंने लम्बे अंतराल के बाद फिल्म में काम करने का फैसला किया.

जर्सी एक तेलुगु फिल्म का रीमेक है जो एक ऐसे खिलाड़ी की कहानी है जिसने खेल से संन्यास लेने के बाद खेल में एक बार फिर सिर्फ इसलिए वापसी की क्योंकि वो अपने बेटे को “जर्सी” दिलवाना चाहता था. तेलुगु भाषा में बन चुकी इस फिल्म को पहले ही राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा जा चुका है.

Advertisement
Advertisement
Back to top button