EntertainmentNews

नेहा कक्कड़ के गाने को बर्बाद करने के लिए कोसने के बाद फाल्गुनी पाठक का हृदय परिवर्तन कहा, ‘आप मेरे गानों को अडेप्ट करो लेकिन लेकिन हमें तो मत करो।

अपनी मीठी आवाज से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली फाल्गुन पाठक को कभी किसी ने गुस्से में नहीं देखा होगा। लेकिन इन दिनों पहली बार उनको भड़कते हुए देखा जा रहा है। हमेशा शांत रहने वाली फाल्गुनी सिंगर नेहा कक्कड़ से बहुत ही नाराज है। दोनों ही सिंगर्स के बीच कोल्ड युद्ध लगातार जारी है। फाल्गुनी अपने आइकॉनिक सॉन्ग ‘मैंने पायल है छनकाई’ के रीमिक्स वर्जन से खफा है। जिसको नेहा कक्कड़ ने गाया है। आपको बता दे कि गुजराती गायिका फाल्गुनी पाठक को “गरबा क्वीन” के नाम से भी पहचाना जाता है।

Advertisement

फाल्गुनी का हुआ हृदय परिवर्तन

गरबा क्वीन फाल्गुनी पाठक ने नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की खूब खिंचाई की और अपने गाने को रीमिक्स करने के बाद उन्हें ऑटो-ट्यून गायिका भी कहा है। हालाँकि अब ऐसा लगता है कि फाल्गुनी का हृदय परिवर्तन हो गया था और वह अब अपने गीतों को फिर से बनाने के साथ ठीक है लेकिन उनको बर्बाद नहीं करना चाहिए।

नेहा कक्कड़ द्वारा गाने को रीक्रिएट करने के बाद उसे खराब करने के लिए बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा था और इसी को लेकर फाल्गुनी ने कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए थे कि कैसे लोग नेहा को कल्ट गानों को खराब करने के लिए गाली दे रहे हैं और उस पर रोक लगाने की मांग की है। जबकि नेहा कक्कड़ ने एक बहुत ही सकारात्मक विज्ञापन में ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है, यहां तक ​​​​कि नेहा ने फाल्गुनी को अपना आदर्श बताया, जब दिग्गज गायिका इंडियन आइडल 13 में आई थी।

Advertisement

अडेप्ट करो लेकिन अच्छी तरीके से करोः फाल्गुनी पाठक

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फाल्गुनी पाठक ने इस बारे में बात करते हुए कहा, कि कोई उनके गीत को कैसे अनुकूलित कर सकता है लेकिन इसको खराब नहीं करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा, कि अडेप्ट करो। लेकिन अच्छी तरीके से करो। रीमिक्स बन रहे है। आजकल और अच्छे भी बन रहे है। जो हम लोग भी स्टेज पर जाते है। लेकिन हमको अच्छी तरीके से प्रयोग करो ना। तुम उसको फालतू क्यों बना देते है। इसे अच्छी तरीके से करो। बहुत सारे रीमिक्स अच्छे बन रहे है और इसे हम मंच पर भी गाते है। लेकिन इसको अच्छी तरीके से करें।लेकिन आप इसको खराब क्यों करते है?

23 साल बाद भी फ्रेश लगता है मेरा गाना- फाल्गुनी

बता दे कि फाल्गुनी का हर एक गाना सबसे यादगार रहा है और मैंने पायल है छनकाई गाना तो युवाओं के सबसे पंसदीदा गानों में से एक है। शायद इस एक वजह से यह गाना 23 सालों बाद भी लोगों ने जहन में आज भी ताजा है। और सिंगर नेहा कक्कड़ ने गाने को रीमिक्स करने का प्रयास करने के बाद उनको जमकर लताड़ लगाई थी। हालांकि बहुत सारे रीमेक है जो बनाए जा रहे है और दर्शक कल्ट गानों के खराब होने से ज्यादा परेशान है। लेकिन ऐसा लगता है कि रीमिक्स करने का यह चलन जल्द ही समाप्त होने वाला नहीं है। हमें आशा है कि नेहा के बाद गायक अपना लिए एक सबक जरूर सीखेंगे। और यदि वह इसे अनुकूलित करना चाहते है तो गाने को बिगाड़ेंगे नहीं।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button