‘बड़े मियां छोटे मियां’ की कहानी आगे बढ़ाने को लेकर था फैंस में कनफ्यूजन, डायरेक्टर ने किया क्लियर
टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)’ के अनाउंसमेंट के बाद से फैंस में अलग ही लेवल का एक्साइटमेंट देखने को मिला। फिल्म के अनाउंसमेंट वीडियो में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाया गया था।
इसके साथ ही इस अपकमिंग फिल्म को लेकर नकारात्मक बातें भी सामने आई। इस फिल्म को बंद करने की बात सोशल मीडिया पर आई और इस नाम की पुरानी फिल्म की स्टोरी दोहराने की बात भी सामने आई। फैंस में भारी कनफ्यूजन बना हुआ था जिसे अब फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने क्लीयर किया है।
फिल्म के अनाउंसमेंट के बाद से ही ज्यादातर लोग ये मान रहे थे कि ये फिल्म साल 1998 में आई गोविंदा और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की अगली कड़ी होगी।
अब फिल्ममेकर अली अब्बास जफर ने साफ कर दिया है कि उनकी फिल्म का डेविड धवन की बनाई फिल्म से कोई लेना देना नहीं है।
पुरानी बड़े मियां छोटे मियां से अलग है ये फिल्म
जहां तक दोनों फिल्मों का टाइटल एक जैसा होने की बात हो तो अली अब्बास जफर ने कहा,
‘हमारी बड़े मियां पूरी तरह से अलग फिल्म है। इसका पुरानी फिल्म से कोई लेना देना नहीं है। ये करीब 300 करोड़ में बनने वाली एक बहुत बड़ी एक्शन फिल्म होगी। अभी हम इसके लिए तैयारियां कर रहे हैं और इस साल के आखिरी तक हम फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।’
Advertisement
नहीं होगा डबल रोल वाला कनफ्यूजन
इस कहानी में बॉलीवुड के 2 सबसे बड़े एक्शन हीरोज को साथ लाने का काम अली ने किया है। जहां तक बात है गोविंदा और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की तो उस फिल्म में मिसटेकेन आइडेंटिटी और डबल रोल की कहानी को जबरदस्त एक्शन और कॉमेडी के साथ दिखाया गया था। लेकिन इस फिल्म में डबल रोल वाला कनफ्यूजन नहीं होगा।