जसवंत गिल की बायोपिक में नजर आएंगे अक्षय कुमार, शूटिंग के लिए जाएंगे UK
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) रुकने वालों में से नहीं है, अपने बिजनेस और फिल्मों को लेकर काम जारी रखते हैं, भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ भी रिस्पांस मिले। यह एक्टर अभी हाल ही में सम्राट पृथ्वीराज नामक फिल्म में नजर आया था।
वहीं उनकी अगली फिल्म रक्षाबंधन भी इस साल अगस्त में रिलीज होने को तैयार है। अब बिना ब्रेक लिए उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘कैप्सूल गिल’ की शूटिंग में शुरू कर दी है।
जानिये कौन हैं जसवंत गिल जिनकी बायोपिक में नजर आएंगे अक्षय कुमार
बता दें कि यह फिल्म चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत गिल पर आधारित एक बायोपिक है। इसी आधार पर उनके किरदार की मुख्य भूमिका अक्षय निभा रहे हैं। ‘रुस्तम’ के डायरेक्टर टीनू सुरेश देसाई इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं,उनके साथ काम शुरू करने के लिए अक्षय जुलाई में UK रवाना हो जायेंगे।
अक्षय, चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत गिल का किरदार निभा कर गिल के जीवन पर आधारित एक सच्ची कहानी पेश करेंगे, जिन्होंने 1989 में रानीगंज कोयला खदान में बाढ़ आने पर 60 से अधिक लोगों की जान बचाने के लिए बचाव अभियान का नेतृत्व किया था।
परिणीति चोपड़ा भी आएंगी नजर
कैप्सूल गिल में अक्षय की पत्नी केसरी फिल्म की कोस्टार परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी। परिणीति इस फिल्म में सितंबर में फिल्म के दूसरे शेड्यूल में शूटिंग शुरू करेंगी जोकि रायगढ़ और पश्चिम बंगाल के रानीगंज में शूट होगा।
परिणीति चोपड़ा जल्द ही सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘ऊंचाई’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में परिणीति के साथ अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और नीना गुप्ता अहम रोल में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के साथ एक अनटाइटल फिल्म में दिखने वाली हैं।
अक्षय कुमार का भी शेड्यूल भी काफी बिजी है
अक्षय कुमार फिल्म ‘सिंड्रेला’ में भी अहम रोल निभा रहे हैं। यह फिल्म एक साइको थ्रिलर मूवी हैं। फिल्म ओह माय गॉड के सीक्वल में भी काम नजर आएंगे। ये फिल्म इंडियन एजुकेशन सिस्टम पर आधारित हैं। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी अहम रोल निभा रहे हैं। हालांकि इसकी कहानी को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है।