स्कूल की फीस ना दे पाने के दिनों को आमिर खान ने किया याद, जानें अभिनेता ने क्या कहा
आमिर खान इस समय अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी चल रहे है। यह बड़े परदे पर 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी मुख्य भूमिका में हैं। वहीं इस फिल्म के डायरेक्टर की बात की जाए तो वो अद्वैत चंदन है जिन्होंने आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था। यह फिल्म साल 2017 में बड़े परदे पर रिलीज हुई ये फिल्म हिट रही थी।
लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का है रीमेक
आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा 1994 में रिलीज हुईं फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक है। इस फिल्म ने उस साल सफलता के झंडे गाड़ दिए थे और कई अवार्ड्स अपने नाम किये थे।
आमिर ने स्कूल के दिनों को किया याद
अब, हाल ही में, आमिर ने अपने बचपन के दिनों के बारे में बात की और कहा कि कैसे उन्हें और उनके भाई-बहनों को परिवार के कर्ज के कारण स्कूल की फीस को देने में देरी हुई थी।
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में आमिर ने कहा, ” 6वीं कक्षा के लिए 6 रुपये, 7 वीं कक्षा के लिए 7 रुपये, 8 वीं कक्षा के लिए 8 रुपये और ऐसे ही आगे था। फिर भी, आमिर और उनके भाई-बहन (फैसल खान, फरहत खान और निकहत खान) को फीस भरने में हमेशा देर हो जाती थी। प्रिंसिपल उन्हें एक या दो चेतावनियां और बाद में, प्रिंसिपल पूरे स्कूल के सामने हमारा नाम लिया।”
लाल सिंह चड्ढा को बॉयकॉट करने की मांग थमने का नाम नहीं ले रही है। इस चीज को लेकर फिल्म के सभी कलाकारों का कहना हैं कि फिल्म को बॉयकॉट न करें पहले इसको देख ले।
This is How #AamirKhan mocked Hindus in his movie "PK".
You all know what to do with his upcoming movie #LalSinghChaddha 🔥#BoycottBollywood #BoycottLaalSinghChaddha #BoycottBollywoodForever pic.twitter.com/Fy2VQOFCLN
Advertisement— The Analyzer (@Indian_Analyzer) August 3, 2022
लाल सिंह चड्ढा के साथ अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन भी रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर, सादिया खतीब, सहजमीन कौर और स्मृति श्रीकांत और दीपिका खन्ना खन्ना भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर की बात की जाए तो वो आनंद एल राय है। वहीं इस फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लन ने मुख्य भूमिका निभाई है।
Rishta hai inka anmol jo bandha hai pyaar ke dhaagon se.
Advance booking for this extraordinary tale is open now. 🙌🏻Book your tickets now.https://t.co/GHpI5yo4TGhttps://t.co/jZBfjyeMnn#RakshaBandhan releasing in cinemas on 11th August 2022. #ReturnToFeelings pic.twitter.com/vue2zIpsmI
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 5, 2022
Advertisement