8 भारतीय फिल्में जिनका वीएफएक्स आदिपुरुष की तुलना में बेहतर है

हाल ही में प्रभास और सैफ अली खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज हुई था। रिलीज होने के बाद टीजर को जमकरट्रोल किया जा रहा है। ट्रोल इसलिए किये जा रहा है कि इसका वीएफएक्स काफी बेकार है। ट्रोलर्स का कहना है कि इससे अच्छे तो कार्टून होते है। इसके अलावा भी लोग आदिपुरुष के टीजर को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे है।
जहां इस फिल्म के खराब वीएफएक्स को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वहीं कुछ भारतीय फिल्में ऐसी भी है जिनके वीएफएक्स की काफी तारीफ की गयी है। तो आज हम आपको उन 8 फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनके वीएफएक्स को काफी सराहा गया है।
1. ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1- शिव
यह फिल्म हाल ही में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय, नागार्जुन और अमिताभ बच्चन ने अभिनय किया था। वहीं इस फिल्म के शानदार वीएफएक्स की काफी तारीफ की गयी थी। इस फिल्म के डायरेक्टर की बात करें तो वो अयान मुखर्जी है। हालांकि फिल्म की कहानी ज्यादा दमदार नहीं थी।
2. रा.वन
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी। रा.वन बड़े परदे पर 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने वीएफएक्स के मामलें में हॉलीवुड तक के लेवल को दिखा दिया था। शाहरुख के अलावा इस फिल्म में करीना कपूर खान और अर्जुन रामपाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
3. आरआरआर
यह फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी। एसएस राजामौली की ग्लोबल ब्लॉकबस्टर फिल्म को इसके विज़ुअल इफेक्ट के लिए सराहा गया है और इसकी तुलना थोर: लव एंड थंडर जैसी फिल्म से की गयी, जिसका बजट आरआरआर के बजट के दोगुना से अधिक था। इस फील में रामचरण, जूनियर एन टी आर ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
4. 2.0
साउथ के मशहूर डायरेक्टर एस शंकर की फिल्म रोबोट के सीक्वल का का वीएफएक्स किसी हॉलीवुड फिल्म से कम नहीं था। रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म में वीएफएक्स बहुत शानदार है।
5. बाहुबली 2: द कन्क्लूजन
बाहुबली का दूसरा पार्ट बाहुबली 2: द कन्क्लूजन 2017 को बड़े परदे पर रिलीज हुआ था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। एसएस राजामौली की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर थी जिसने पहली बार आरआरआर से पहले दुनिया का ध्यान खींचा था। इस फिल्म में बेहतरीन वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया हैं।
6. कृष 3
ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म कृष 3 ने 2013 में बड़े परदे पर दस्तक दी थी। इस फिल्म ने भी वीएफएक्स के मामलें में हॉलीवुड की सुपरहीरो वाली फिल्मों जैसी लगती हैं।
7. जीरो
जहां 2018 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, वहीं शाहरुख खान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि विज़ुअल इफेक्ट्स के मामलें में भारतीय सिनेमा किसी से पीछे नहीं है।फिल्म के विज़ुअल इफेक्ट्स ऐसे थे कि अमेरिकी वीएफएक्स कलाकार भी हैरान हो गए थे। इस फिल्म में कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वहीं सलमान खान कैमियो करते हुए दिखाई दिए थे।
8. तुम्बाड
2018 में रिलीज हुई तुम्बाड जैसे कम बजट वाले रत्न में आदिपुरुष की तुलना में बेहतर वीएफएक्स दिखाया गया है। इसके प्रोडक्शन डिज़ाइन से लेकर हस्तर दिखने तक सब शानदार था।