6 टीवी सितारे हैं मल्टी टैलेंटेड, एक्टिंग के अलावा इनके सीक्रेट टैलेंट के बारे में जानकर हो जाओगे हैरान

बॉलीवुड सेलेब्स की तरह ही टीवी सितारों की भी अपनी पॉपुलैरिटी है। वो भी अपने एक्टिंग स्किल्स से दर्शकों को आकर्षित करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते है। इसके अलावा कई टीवी शो में अपनी भूमिका और किरदार से ऑडियंस को खूब एंटरटेन करते है। लेकिन कई टीवी सितारे ऐसे भी है जिनके अंदर एक्टिंग के अलावा भी कई टैलेंट छुपे हुए है। तो आइए आपको कुछ ऐसे टीवी सितारों और उनके छुपे हुए टैलेंट्स के बारे में बताएंगे जो शायद ही कोई जानता होगा।
1- प्रणाली राठौर
टीवी शो बैरिस्टर बाबू और जात ना पूछो प्रेम की के लिए पहचानी जाने वाली प्रणाली रठौर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’में अक्षरा का भूमिका निभाती है। ये एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ-साथ अमेजिंग सिंगर भी है। एक बार उन्होंने ‘रविवार विद स्टार परिवार शो‘ में अपनी खूबसूरत आवाज़ के जरिए सभी को हैरान कर दिया था।
2- सुम्बुल तौकीर ख़ान
सुम्बुल तौकीर ख़ान मशहूर टेलीविजन शो ‘इमली‘ में मुख्य भूमिका निभाती है। ये एक बेहतरीन एक्ट्रेस तो है ही साथ ही एक बेहतरीन डांसर भी है। सुम्बुल तौकीर ख़ान सोशल मीडिया पर अपने डांस के वीडियो शेयर करती रहती है।
3- शक्ति अरोड़ा
टेलीविजन का सबसे मशहूर शो ‘कुंडली भाग्य’ के अभिनेता शक्ति अरोड़ा एक अभिनेता होने के अलावा एक टैरो कार्ड रीडर भी है। और वह खगोल विज्ञान में काफी दिलचस्पी रखते है। आपको बता दे कि ‘कुंडली भाग्य’ में शक्ति अरोड़ा करण लूथरा की जगह अर्जुन नाम के किरदार की भूमिका निभा रहे है।
4- दिव्यांका त्रिपाठी
एकता कपूर के मशहूर टीवी शो ‘ये हैं मोहब्बतें‘ में मुख्य भूमिका निभाने वाली दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) राइफल शूटिंग में माहिर है। दिव्यांका भोपाल राइफल शूटिंग एसोसिएशन की मेंबर भी है। लेकिन क्या आप यह जानते है कि इसके अलावा अभिनेत्री ने दिल्ली से पर्वतारोहण का कोर्स भी किया हुआ है।
5- तेजस्वी प्रकाश
मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15′ की विजेता और टीवी सीरियल ‘नागिन‘ में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश ने चार सालों तक क्लासिकल सिंगिंग भी सीखी है। साथ ही उन्हें सितार बजाना भी आता है।
6- राकेश बापट
2005 में ‘सात फेरे… सलोनी का सफर’ टीवी सीरियल में काम कर चुके राकेश बापट (Raqesh Bapat) ने फिल्मों में भी काम किया है। अभिनेता होने के अलावा राकेश बापट एक पेंटर और मूर्तिकार भी है। वे भगवान गणेश की मूर्ति बनान बहुत पसंद करते है और हर साल गणेश चतुर्थी के समय पर वह अपने हाथों से ही गणपति की मूर्ति बनाते है।