गोविंदा द्वारा मना की गयी वो 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में जो उनके करियर को एक अलग मुकाम पर पहुंचा देती
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की गिनती दुनिया के टॉप अभिनेताओं में की जाती हैं। इस बात का अंदाजा उनकी फिल्मों को देखकर लगाया जा सकता हैं। हालांकि अब उन्होंने फिल्मों से दूरी बना रखी है। गोविंदा आखिरी बार बड़े परदे पर 2019 में रिलीज हुई फिल्म रंगीला राजा में काम करते हुए दिखाई दिए थे। गोविंदा का 80 और 90 के दशक में राज हुआ करता था। उन्होंने अपने करियर में आंखें, कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, दुल्हे राजा, हसीना मान जाएगी, साजन चले ससुराल, पार्टनर जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।
गोविंदा का करियर इसके बाद धीरे-धीरे पटरी से उतरता हुआ चला गया। इस बारे में गोविंदा का कहना है कि उनके खिलाफ बॉलीवुड में साजिशें हुई है जिस वजह से उनका करियर पटरी से उतर गया। इंडस्ट्री के बारे में अब इंडस्ट्री को तो पता नहीं, लेकिन गोविंदा की फिल्मों की च्वाइस ने उनके करियर को जरूर तबाह कर दिया है। वहीं गोविंदा ने कुछ ऐसी फिल्मों में काम करने से मना कर दिया जिसे अगर वो करते तो बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अलग मुकाम पर पहुंच जाते।
1.चांदनी (1989)
1989 में रिलीज हुई चांदनी फिल्म में श्रीदेवी, ऋषि कपूर, विनोद खन्ना और वहीदा रहमान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी।
इसको लेकर गोविंदा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म चांदनी में ऋषि कपूर का किरदार पहले उन्हें ऑफर किया गया था। इसमें उन्हें व्हीलचेयर पर बैठा रहना था। मैं फिजिकली चैलेंज्ड व्यक्ति का किरदार नहीं करना चाहता था इसलिए फिल्म में काम करने से मना कर दिया।
2. ताल (1999)
1999 में रिलीज हुई ताल फिल्म में अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए थे। डायरेक्टर सुभाष घई ने इस फिल्म में अनिल कपूर द्वारा निभाया गया किरदार गोविंदा को ऑफर किया था।
गोविंदा को फिल्म की कहानी तो पसंद आ गयी थी लेकिन फिल्म का नाम उन्हें अच्छा नहीं लगा। उन्होंने सुभाष को फिल्म का नाम बदलने के लिए कहा लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसके बाद गोविंदा ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया।
3. गदर (2001)
गोविंदा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि डायरेक्टर अनिल शर्मा ने पहले गदर की कहानी उनको सुनाई थी। हालांकि फिल्म में बहुत गालियां थी, इसलिए उन्होंने इसमें काम करने से मना कर दिया।
इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और अमरीश पुरी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी। अब इस फिल्म का पार्ट 2 बनाया जा रहा है।
4.अवतार (2009)
यह थोड़ा हैरान कर देने वाला है लेकिन गोविंदा ने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार के लिए मुख्य किरदार ऑफर हुआ था। हालांकि उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया क्योंकि वो अपने शरीर को नीले रंग से पेंट करने के इच्छुक नहीं थे।
5. देवदास (2002)
संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास में चुन्नी बाबू का रोल पहले गोविंदा को ऑफर किया गया था। गोविंदा ने इस चीज को लेकर कहा था कि वो तब टॉप पर थे और सपोर्टिंग रोल उन्हें करना पसंद नहीं था।
हालांकि गोविंदा का कहना है कि अगर शाहरुख खान दोस्ती के नाते उन्हें ये रोल करने को कहते तो वो कर लेते। अंत में गोविंदा ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया।