अजय देवगन की ‘रनवे 34’ और टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ इंटरनेट पर हुई लीक

बीते 2 वर्षों से कोरोना की मार झेल रहा बॉलीवुड अब धीरे-धीरे वापस सर उठाने की कोशिश में है। लगातार बड़े स्टार्स की फ़िल्में थिएटर में रिलीज़ हो रही हैं। इसी कड़ी में 29 अप्रैल को अजय देवगन की ‘रनवे 34’ और टाइगर श्रॉफ-तारा सुतारिया की ‘हीरोपंती 2’ रिलीज़ हुईं। लेकिन रिलीज़ होते ही ये दोनों फ़िल्में इंटरनेट पर लीक कर दी गयीं।
कमाई पर पड़ सकता है असर
29 अप्रैल को रिलीज़ के दिन तो ‘रनवे 34’ की कमाई ने ज़्यादा तेज उड़ान नहीं भरी लेकिन ठीक-ठाक बिजनेस किया। हालांकि दूसरे दिन से इस फ़िल्म को दर्शकों से मिल रहे अच्छे रिव्यूज़ का फ़ायदा हुआ और इसने टेक-ऑफ किया। वहीं ‘हीरोपंती 2’ संघर्ष करती नज़र आयी।
लेकिन दोनों ही फ़िल्में रिलीज़ होने के कुछ ही घंटे बाद पायरेसी का शिकार हो गयीं। Tamil Rockers नाम की वेबसाइट पर इन दोनों फ़िल्मों के कैमरा प्रिंट उपलब्ध हैं। जानकारी के मुताबिक, Tamil Rockers, Movirulz व इनके जैसी अन्य वेबसाइट्स पर ये फ़िल्में डाऊनलोड के लिए उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त ये फ़िल्में टॉरेंट पर भी उपलब्ध हैं। यह इन दोनों फिल्मों के निर्माताओं के लिए बुरी ख़बर है क्योंकि इससे इनकी होने वाली कमाई पर असर पड़ सकता है।
दोनों फिल्मों की स्टोरी
रनवे 34 अजय देवगन ने निर्देशित की है व इसमें मुख्य भूमिका में भी वही हैं। फ़िल्म एक सत्य घटना पर आधारित है जब जेट एयरवेज़ की दोहा से कोच्चि आने वाली फ्लाइट 9W 555 को ख़राब मौसम के कारण 18 अगस्त 2015 को लैंडिंग में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ा था। अजय देवगन के अलावा फ़िल्म में अमिताभ बच्चन, बमन ईरानी, रकुल प्रीत सिंह जैसे अदाकार हैं। शिवाय के बाद रनवे 34 दूसरी फिल्म है जिसे अजय देवगन निर्देशित कर रहे हैं।
हीरोपंती 2 में टाइगर श्रॉफ हैं जो एक बबलू नाम के हैकर का रोल अदा कर रहे हैं जो साइबर-क्राइम माफिया ‘लैला’ (नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी) को रोकने में भारत सरकार की मदद करता है।