आमिर खान के भाई से लेकर कादर खान के बेटे तक ये 8 खान बॉलीवुड में हुए फ्लॉफ

वैसे तो बॉलीवुड इंडस्ट्री पर खान ही राज करते आ रहे हैं और बॉलीवुड की पहचान इन्ही से है लेकिन कुछ खान ऐसे भी हैं जो बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में असफल रहे हैं।आज हम आपको इस लेख के जरिए बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे खानों के बारे में बताएंगे, जो की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में असफल हो चुके हैं।
1.) इमरान खान
हमारी इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड एक्टर इमरान खान का है, जो रियल लाइफ में एक्टर आमिर खान के भांजे लगते हैं। इमरान खान की बात करें तो, साल 2008 में फिल्म “जाने तू या जाने ना” के जरिए इन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जो की एक हिट फिल्म थी। लेकिन, इसके बाद एक्टर के कैरियर में कई सारी फ्लॉप फिल्में आईं और फिर इन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली।
2.) सरफराज खान
एक्टर सरफराज खान कोई और नहीं बल्कि, अपने दौर के शानदार एक्टर कादर खान के बेटे हैं, जिन्हें बॉलीवुड की कई फिल्मों में एक साइड एक्टर के रूप में देखे गए हैं।लेकिन, अपने पिता के मुकाबले उन्हें उतनी ज्यादा सक्सेस और पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई और आखिरी बार वे साल 2013 की में फिल्म “रमैया वस्तावैया” में नजर आए थे।
3.) साहिल खान
एक एक्टर बनने का ख्वाब लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए साहिल खान आज भले ही बॉलीवुड में सफलता हासिल नहीं कर पाए, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि साहिल खान अपनी जिंदगी में भी असफल हो गए हैं।
साल 2001 में रिलीज़ हुई फ़िल्म “स्टाइल” से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले साहिल खान आज एक “यूथ आइकन” और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के रूप में अपनी एक सफल पहचान रखते हैं।
4.) फरदीन खान
अपने क्यूट लुक्स और चार्मिंग पर्सनैलिटी की वजह से पॉपुलर एक्टर फरदीन खान, अपने जमाने के एक स्मार्ट और हैंडसम एक्टर हुआ करते थे, जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए आज काफी वक्त गुजर चुका है। बात करें अगर इनके एक्टिंग कैरियर की, तो इन्होंने साल 1998 में बनी बॉलीवुड फिल्म “प्रेम अगन” के जरिए इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।
5.) शादाब खान
ब्लॉकबस्टर फिल्म “शोले” में गब्बर के किरदार में नज़र आए एक्टर अमजद खान के बेटे शादाब खान भी कुछ ऐसे एक्टर की लिस्ट में शामिल हैं,जो अपने पिता के मुकाबले एक्टिंग की दुनिया में असफल रहे हैं।
एक्टर शादाब खान की बात करें तो, साल 1996 में आई फिल्म “राजा की आएगी बारात” से उन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था, लेकिन इनकी यह फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी।
6.) फराज खान
70 और 80 के एरा के पॉपुलर बॉलीवुड एक्टर युसूफ खान जी के बेटे फराज खान भी इस लिस्ट में शामिल हैं, इन्होंने साल 1996 में आई बॉलीवुड फिल्म “फरेब” के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था।
फिर 4 सालों बाद ही, इन्हें साल 2001 में आखिरी बार फिल्मों में देखा गया है और बीते साल 2021 में, फराज इस दुनिया को भी हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए हैं।
7.) शहजाद खान
अपने जमाने में “लायन” के नाम से अपनी पहचान रखने वाले एक्टर अजीत कुमार जी के बेटे शहजाद खान लुक के मामले में काफी हद तक अपने पिता से मेल खाते हैं, लेकिन इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से पहचान बनाने में वह असफल रहे।
शहजाद के फिल्मी कैरियर में “अंदाज अपना अपना” “कयामत से कयामत तक” “घरवाली बाहरवाली” “बरसात” और “मेरा साया” जैसी कुछ फिल्में शामिल हैं।
8.) फैजल खान
इस लिस्ट में आखरी नाम एक्टर फैजल खान का है, जो रियल लाइफ में एक्टर आमिर खान के भाई हैं। फैजल खान की बात करें तो, साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म मेला में अपने भाई आमिर खान के साथ देखा गया था, लेकिन आमिर खान के मुकाबले फिल्म इंडस्ट्री में अधिक कामयाबी उन्हें नहीं मिल पाई है।