EntertainmentFeature

आलिया भट्ट से लेकर कुणाल खेमू तक, वो 6 फेमस बॉलीवुड सेलिब्रिटी जिन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की

बॉलीवुड सेलेब्स अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं और फिल्म में बतौर लीड काम करते है। लेकिन क्या आप जानते है कुछ स्टार्स बचपन में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपनी एक्टिंग और मासूमियत से परदे पर जलवा बिखेर चुके हैं। और इसी के साथ बेहद ही कम उम्र में इन स्टार्स ने बड़े परदे पर अपना डेब्यू कर लिया था।

Advertisement

चलिये, आज हम उन स्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होनें बेहद ही कम उम्र में अपनी एक्टिंग का जलवा पर्दे पर दिखाकर लोगों को हैरान कर दिया था। आइये नजर डालते हैं ऐसे ही 6 एक्टर्स के पर, जो चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आये।

इन 6 सेलिब्रिटीज ने की थी चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरुआत

1. श्रीदेवी

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 4 साल की उम्र में की थी। दरअसल, एक्ट्रेस को बचपन से ही डांस का शौक था और उन्होंने तमिल फिल्म थुनैवन में एक बाल कलाकार के रुप में युवा भगवान मुरुगा की भूमिका निभाते हुए अपना करियर शुरू किया।

Advertisement

उसके बाद कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में नजर आई। इसके बाद, 1975 में ही उन्होंने जूली फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने लगातार बहेतरीन फिल्मों में काम किया और फिल्म इंडस्ट्री में ऊंची उड़ान भरी।

2. कुणाल खेमू ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में कई फिल्मों में काम किया है

बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू ने गोलमाल सीरीज में दर्शकों को खूब हंसाया था। लेकिन आपको पता है बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कुणाल दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाली टीवी सीरीज गुल गुलशन गुलफाम नामक में दिखाई दिए।

अगर बात करें उनके बॉलीवुड डेब्यू के बारे में नसीरुद्दीन शाह और पूजा भट के साथ महेश भट्ट की ‘सर’ नामक फिल्म से हुआ था। उन्होंने कई अन्य बॉलीवुड फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग किया जैसे राजा हिंदुस्तानी, भाई, हम है राही प्यार के, आदि।

Advertisement

3. इमरान खान

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट (आमिर खान) के भने इमरान खान बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना डेब्यू किया था। खास बात ये थी कि दो फिल्मों में इमरान ने आमिर का यंग ऐज रोल किया था, जी हाँ कयामत से कयामत तक, जो जीता वही सिकंदर फिल्म में इमरान ने अपने मामा के बचपन की भूमिका की थी।

4. ऋतिक रोशन

हैंडसम हंक ऋतिक ने मात्र 6 साल कि उम्र में कैमरे का सामना किया, और फिल्म आशा में एक डांस सीक्वेंस के हिस्सा बने थे। इसके बाद ऋतिक ने आप के दीवाने, आस पास और भगवान दादा जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाएँ निभाईं।

बाद में उन्होंने फिल्म कहो ना प्यार है नामक फिल्म से लीड रोल में डेब्यू किया। हालांकि, बहुत कम लोगों को पता होगा कि ऋतिक के पिता नहीं चाहते थे कि वह एक्टर बने। दरअसल, ऋतिक रोशन को स्कोलियोसिस बीमारी है, जिसमें स्टंट या डांस करने की अनुमति नहीं थी।

Advertisement

5. आमिर खान

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने फ़िल्मी करियर कि शुरुआत बतौर बाल कलाकार के तौर पर की थी। फिल्म ‘यादों की बारात’ और ‘मदहोश’ में आमिर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आये थे। आपको बता दे, साल 1973 में आई फिल्म यादों की बारात को उनके अंकल नासिर हुसैन ने डायरेक्ट किया था, वहीं 1974 में आई फिल्म मदहोश में प्रोड्यूसर खुद उनके पिता ताहिर हुसैन थे।

6. आलिया भट्ट भी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आ चुकी हैं

फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस आलिया भले ही स्टारकिड होने की वजह से फिल्मों में आई हों, लेकिन अपनी कड़ी मेहनत से हाईवे, उड़ता पंजाब और राजी जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शंकों का दिल जीत लिया। लेकिन क्या आपको पता है, आलिया ने साल 1999 की फिल्म संघर्ष में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट प्रीती के बचपन का किरदार निभाया था। उस समय आलिया महज 6 साल की थीं।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button